/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aishwary-Pratap-Singh-Tomar.webp)
Aishwary Pratap Singh Tomar
हाइलाइट्स
ऐश्वर्य तोमर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता रजत
क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
ओलंपिक में भारत की उम्मीद बने ऐश्वर्य
Aishwary Pratap Singh Tomar: भारतीय शूटिंग ने एक बार फिर दुनिया को अपना लोहा मनवाया दिया है। मध्यप्रदेश के स्टार शूटर और ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने काहिरा (मिस्र) में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 (ISSF World Championships 2025) में मेंस की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है।
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
ऐश्वर्य ने क्वालिफिकेशन राउंड में 597-40X के धमाकेदार स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। यह भारतीय शूटिंग इतिहास में किसी खिलाड़ी का सबसे बड़ा प्रदर्शन है।
[caption id="attachment_929781" align="alignnone" width="613"]
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर क्वालिफिकेशन राउंड में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।[/caption]
ऐश्वर्य की ओलंपिक के लिए मजबूत दावेदारी
फाइनल मुकाबले में ऐश्वर्य ने 466.9 अंक हासिल किए और महज 0.2 अंक से गोल्ड मेडल से चूक गए। चीन के युकुन लियू ने 467.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि फ्रांस के रोमैन ऑफ्रेर 454.8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। यह ऐश्वर्य के करियर का पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल है, जिसने उन्हें आगामी ओलंपिक के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित कर दिया है।
ऐश्वर्य मूल रूप से खरगोन के रहने वाले
[caption id="attachment_929782" align="alignnone" width="868"]
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया।[/caption]
भारत के ही एक अन्य निशानेबाज नीरेज कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफिकेशन में 592 अंक बनाए और फाइनल में पांचवां स्थान हासिल किया।
मध्यप्रदेश के खरगोन के रहने वाले 24 साल ऐश्वर्य प्रताप सिंह (24) एमपी स्टेट शूटिंग अकादमी (भोपाल ) के खिलाड़ी हैं। ऐश्वर्य को को अर्जुन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड पिछले साल 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदान किया।
मप्र के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने ऐश्वर्य को बधाई देते हुए कहा कि ऐश्वर्य ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि भारत की ओलंपिक उम्मीदों को और मजबूत करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें