Advertisment

1 दिसंबर से महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज: Airtel और Vi ने की शुरुआत, बढ़ सकते हैं सभी प्रीपेड प्लान के दाम

Airtel VI Tariff Plan Hike: दिसंबर की शुरुआत में Airtel और Vodafone Idea अपने प्रीपेड प्लान्स के दाम बढ़ाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 दिसंबर 2025 से Mobile Recharge Plans में 10-12% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

author-image
Shaurya Verma
e-Aadhaar App Launch: अब ‘आधार कार्ड’ रहेगा डिजिटल फॉर्म में, UIDAI ने लॉन्च किया नया ऐप, जानें पूरी डिटेल..

हाइलाइट्स

  • Airtel और Vi ने बढ़ाए प्रीपेड प्लान्स के दाम
  • 1 दिसंबर से Mobile Recharge Plans हो सकते महंगे
  • #TariffHike2025 पर सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Advertisment

Airtel VI Tariff Plan Hike:  दिसंबर की शुरुआत के साथ ही मोबाइल यूजर्स के लिए झटका आने वाला है। Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमतें बढ़ाकर यह संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में Mobile Recharge Plans और महंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 से रिचार्ज प्लान्स में 10-12% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Airtel और Vi ने की टैरिफ हाइक की शुरुआत

Airtel ने अपने सबसे सस्ते Voice Only Plan की कीमत ₹189 से बढ़ाकर ₹199 कर दी है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 2GB डेटा, 100 SMS/दिन की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें Free Hellotunes और Perplexity Pro AI Subscription (12 महीने के लिए) भी शामिल है।

टेलीकॉम वेबसाइट Telecom Talk के अनुसार, एयरटेल ने पुराने ₹189 वाले प्लान को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है, यानी कंपनी ने अप्रत्यक्ष रूप से सस्ता प्लान हटाकर कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

Advertisment

वहीं, Vodafone Idea (Vi) ने अपने ₹1999 वार्षिक प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़ाकर ₹2249 कर दी है। इस नए प्लान में 365 दिन की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 SMS और अब पहले से अधिक डेटा — यानी 30GB से 40GB (सर्कल के अनुसार) दिया जा रहा है।

1 दिसंबर से बढ़ सकते हैं सभी टैरिफ प्लान

टेलीकॉम सेक्टर की रिपोर्ट्स का दावा है कि Airtel, Jio और Vi तीनों कंपनियां दिसंबर 2025 से अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी में हैं। अनुमान है कि 199 रुपये वाला प्लान बढ़कर ₹219 और 899 रुपये वाला प्लान बढ़कर ₹999 तक पहुंच सकता है। हालांकि, कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

#TariffHike2025 ट्रेंड में

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर #TariffHike2025 हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स का कहना है कि अगर कंपनियां दिसंबर से अपने रिचार्ज प्लान महंगे करती हैं, तो आम उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Advertisment

क्यों बढ़ रहे हैं रिचार्ज प्लान के दाम?

टेलीकॉम इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, रिचार्ज प्लान की कीमतें (Mobile Recharge Price Hike) बढ़ाने के पीछे कंपनियों का मुख्य उद्देश्य अपनी ARPU (Average Revenue Per User) यानी प्रति ग्राहक औसत आय को बढ़ाना है।

भारत में इंटरनेट डेटा और कॉल रेट्स दुनियाभर में सबसे सस्ते हैं, जिससे कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ रहा है। इसलिए, अब कंपनियां टैरिफ हाइक 2025 (Tariff Hike 2025) के जरिए अपनी कमाई बढ़ाने की रणनीति अपना रही हैं।

यूजर्स को मिलेगा क्या फायदा?

हालांकि प्लान की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं, लेकिन डेटा बेनिफिट्स और सर्विस क्वालिटी में सुधार के संकेत भी मिल रहे हैं। जैसे कि Vi के नए प्लान में पहले से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स को कुछ अतिरिक्त फायदा मिलेगा।

Advertisment

Delhi AQI: दिल्ली में AQI 400 पार, बवाना में हवा का स्तर सबसे खराब, इन इलाकों में जारी हुआ रेड अलर्ट ! 

delhi-air-pollution-aqi-400-toxic-air-smog-severe-category hindi news zxc

दिल्ली की हवा सर्दियों की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर जहरीली होती जा रही है। सोमवार सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो “गंभीर श्रेणी (Severe Category)” में आता है। प्रदूषण के इस खतरनाक स्तर ने दिल्ली को एक बार फिर “गैस चेंबर” में बदल दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Vodafone-Idea Prepaid Plans mobile recharge price hike Airtel VI Tariff Plan Hike: AIrtel VI Tariff Plan Hike 2025 Airtel recharge plans 2025 1 December tariff hike Airtel new plan ₹199 Vi new annual plan ₹2249 Tariff Hike 2025 Jio recharge update Mobile plan increase news Airtel Vi recharge rate hike.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें