Airtel 5G: भारती एयरटेल ने जम्मू-कश्मीर में हाई-स्पीड 5जी इंटरनेट की शुरूआत कर दी है। शुक्रवार को टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने बताया कि उसने जम्मू और कश्मीर के सात शहरों में अपनी 5G सर्विस को शुरू किया है। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि उसकी 5G सर्विस चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी, क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोलआउट पूरा करना जारी रखे हुए हैं।
Bharti Airtel की ओर से जारी बयान के अनुसार, शुरूआत में 5G सर्विस को जम्मू प्रांत के सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, लखनपुर और खोरे में लॉन्च किया है और कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा शहर में शुरू किया गया है। धीरे-धीरे और भी शहरों में इसे शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए एयरटेल अपना नेटवर्क बनाने और शुरू करने का काम जारी रखे हुए है। वहीं कंपनी का कहना है कि वह इस क्षेत्र में 5Gजी सेवाएं शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गई है।
आदर्श वर्मन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारती एयरटेल जम्मू, कश्मीर और लद्दाख ने इस मौके पर कहा, “मुझे सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खोर में एयरटेल एसजी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।” साथ ही उन्होंने कहा कि इन शहरों में ग्राहक अल्ट्रा-फास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।