Advertisment

Blinkit SIM Delivery: अब घर पर डिलेवर हो जाएगा Airtel का SIM कार्ड, Blinkit ने शुरू की नई सर्विस, जानें कैसे करें ऑर्डर

Airtel SIM Card 10-Minute Home Delivery; अगर आप Airtel का नया सिम कार्ड लेना चाहते हैं और दुकान जाने का समय नहीं है, तो अब आपकी यह समस्या Blinkit ने हल कर दी है। Blinkit ने Airtel के साथ मिलकर एक नई सुविधा शुरू Airtel SIM कार्ड सिर्फ ₹49 में 10 मिनट में घर पर, Blinkit की नई सर्विस शुरू

author-image
Ashi sharma
Airtel SIM Home Delivery Blinkit

Airtel SIM Home Delivery Blinkit

Airtel SIM Home Delivery Blinkit: अगर आप Airtel का नया सिम कार्ड लेना चाहते हैं और दुकान जाने का समय नहीं है, तो अब आपकी यह समस्या Blinkit ने हल कर दी है। Blinkit ने Airtel के साथ मिलकर एक नई सुविधा शुरू की है जिसके तहत अब केवल ₹49 में Airtel सिम कार्ड 10 मिनट में आपके घर तक पहुंच जाएगा।

Advertisment

क्या है Blinkit की नई सुविधा?

Blinkit अब सिर्फ किराने का सामान ही नहीं, बल्कि Airtel का नया SIM card भी आपके घर तक डिलीवर करेगा। इस सुविधा के जरिए ग्राहक नया प्रीपेड या पोस्टपेड कनेक्शन ले सकते हैं, या फिर मौजूदा नंबर को एयरटेल में पोर्ट भी कर सकते हैं। Blinkit यह सेवा सिर्फ ₹49 में दे रहा है, जो कि बेहद किफायती और समय बचाने वाली है।

देश के इन शहरों में शुरू हुई यह सेवा

यह सेवा देश के 16 प्रमुख शहरों में शुरू की गई है, जिनमें शामिल हैं:
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सूरत, अहमदाबाद, भोपाल, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद आदि।

घर बैठे कैसे होगा SIM एक्टिवेशन?

Airtel SIM को एक्टिवेट करना भी अब पूरी तरह से डिजिटल हो गया है:

  • सबसे पहले Airtel KYC वेबसाइट पर जाएं

  • OTP वेरिफिकेशन करें

  • ईमेल आईडी, प्लान और नंबर चुनें

  • आधार कार्ड से KYC वेरिफिकेशन करें

  • सेल्फ फोटो और वीडियो वेरिफिकेशन करें (नाम और DOB बोलकर)

  • अंत में OTP एंटर करें और SIM हो जाएगा एक्टिवेट

Advertisment

यह भी पढ़ें- BSNL का सस्ता और जबरदस्त प्लान, सिर्फ ₹1198 में पूरे साल मिलेगा डेटा, कॉलिंग और SMS, जानें डिटेल्स

Blinkit के सीईओ ने दी जानकारी

Blinkit के CEO अल्बिंदर ढींडसा ने इस सेवा की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन्स और लैपटॉप के बाद अब Blinkit पर Airtel SIM कार्ड भी उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहक को दुकान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Apple प्रोडक्ट्स के बाद टेलीकॉम की ओर बढ़ा Blinkit

हाल ही में Blinkit ने 10 मिनट में Apple MacBook, iPad, AirPods जैसे प्रोडक्ट्स की डिलीवरी शुरू की थी। अब Airtel SIM कार्ड जैसी टेलीकॉम सर्विस को शामिल कर के कंपनी डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और अहम कदम उठा रही है।

Advertisment

यह सुविधा किनके लिए है फायदेमंद?

  • जो लोग बाहर नहीं जा सकते

  • जिन्हें तुरंत नया सिम चाहिए

  • जो डिजिटल माध्यम को प्राथमिकता देते हैं

  • बुजुर्ग या व्यस्त प्रोफेशनल्स के लिए भी ये सेवा बेहद उपयोगी है

यह भी पढ़ें- iPhone 15 पर Amazon में बंपर छूट! Samsung, OnePlus और Google Pixel फोन पर भी डिस्काउंट

Airtel sim Blinkit Airtel SIM card Blinkit sim delivery Airtel sim home delivery Blinkit latest service एयरटेल सिम होम डिलीवरी Blinkit नई सुविधा सिम कार्ड 10 मिनट में ₹49 में Airtel सिम Blinkit Airtel partnership Airtel digital KYC Blinkit offers Airtel SIM Card Blinkit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें