Advertisment

अब 10 मिनट में मिलेगा SIM Card: इस टेलीकॉम कंपनी ने Blinkit के साथ की साझेदारी, मात्र इतने रुपये में घर पहुंचेगा सिम !

SIM Card Home Delivery: Airtel और Blinkit की साझेदारी के तहत अब ग्राहक ₹49 में केवल 10 मिनट में Airtel SIM कार्ड घर पर मंगवा सकते हैं। यह सुविधा देश के 16 शहरों में शुरू हुई है और जल्द ही अन्य शहरों में भी शुरू होगी।

author-image
Shashank Kumar
Airtel SIM Card Home Delivery

Airtel SIM Card Home Delivery

Airtel SIM Card Home Delivery: देश में क्विक कॉमर्स का दायरा लगातार बढ़ रहा है और अब इसमें एक नया आयाम जुड़ गया है। भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने तेज़ डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ एक नई साझेदारी की है। इस समझौते के तहत अब ग्राहक Blinkit ऐप के ज़रिए Airtel SIM कार्ड घर बैठे केवल 10 मिनट में मंगवा सकते हैं।

Advertisment

16 शहरों में शुरू हुई सेवा

फिलहाल इस सुविधा की शुरुआत देश के 16 प्रमुख शहरों में की गई है, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, जयपुर, भोपाल, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत शामिल हैं। कंपनी की योजना है कि आने वाले समय में इसे अन्य शहरों और कस्बों तक भी पहुंचाया जाएगा।

सिर्फ ₹49 में घर बैठे नया सिम कार्ड

इस साझेदारी के तहत ग्राहक ₹49 के चार्ज पर Airtel सिम कार्ड (SIM Card) मंगवा सकते हैं। सिम की डिलीवरी के बाद ग्राहक को केवल आधार आधारित केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके बाद सिम को सक्रिय किया जाएगा। यह सुविधा खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद है, जो लंबी कतारों से बचना चाहते हैं और तेजी से सेवा प्राप्त करना चाहते हैं।

Airtel, 'लाइफ को आसान बनाना है लक्ष्य'

Airtel के CMO सिद्धार्थ शर्मा ने इस पार्टनरशिप पर कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा से ग्राहकों के जीवन को आसान बनाना रहा है। Blinkit के साथ इस नई पहल से हम अब 10 मिनट में SIM कार्ड की डिलीवरी शुरू कर रहे हैं और जल्द ही इसे देशभर में विस्तार देंगे।”

Advertisment

ये भी पढ़ें:  वर्कप्लेस में फंसे महसूस कर रहे हैं? पढ़ें ये 5 किताबें, जो बदल देंगी आपकी सोच !

डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम

Blinkit और Airtel की यह साझेदारी ना केवल ग्राहक सुविधा को बढ़ावा देती है, बल्कि यह डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तेज़, सुलभ और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। अब सिम कार्ड (SIM Card) लेना उतना ही आसान हो गया है जितना कि दूध या ब्रेड ऑर्डर करना। Airtel और Blinkit की यह पहल न केवल समय की बचत करती है, बल्कि ग्राहकों के लिए एक सुविधाजनक, भरोसेमंद और तेज़ प्रोसेस को भी स्थापित करती है। 

ये भी पढ़ें:  IJR-2025 में मध्य प्रदेश की ओवरऑल रैंकिंग में सुधार, अब देश में ये स्थान !

Advertisment
Bharti Airtel news Airtel SIM card delivery SIM card from Blinkit Airtel SIM in 10 minutes Quick commerce India Airtel Blinkit partnership How to get Airtel SIM at home Blinkit SIM card service Digital India initiative Blinkit delivery news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें