/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Airtel-Prepaid-Plan.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी एयरटेल के ग्राहक तो आपके लिए अच्छी खबर है, दरअसल एयरटेल ने नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन प्लास में आपको 3 जीबी डेटा(3GB) के साथ मुफ्त में 1 साल तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा इन प्लान्स में ग्राहकों को कई सारी सुविधा मिलेंगी। तो आइए जानते हैं क्या है यह प्लान और क्या है इनमें खास
कंपनी ने लॉन्च किए यह प्लान
टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने तीन प्लान्स लॉन्च किए हैं। यह प्लान मुख्य रूप से प्रीपेड सिम वालों के लिए। यह प्लान 499, 699 और 2798 रुपए के हैं। इन तीनों ही प्लान में आपको अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी। यह तीनों प्लान कुछ इस प्रकार होंगे।
499 प्रीपेड प्लान
एयरटेल का जो सबसे पहला प्लान है वह है 499 प्रीपेड प्लान, इस प्लान में आपको 499 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। जिसके बाद आपको 1 साल तक फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टा मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। वहीं इस प्लान में आपको 3जीबी(3GB) डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिलेगी। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की रहेगी। इसके साथ इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम वीडियो का 30 दिनों तक फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
699 प्रीपेड प्लान
अगर आप 699 रुपए का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो इसमें 1 साल तक डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही रोजाना आपको 2जीबी(2GB)डेटा मिलेगा।इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों तक है।
2,798 प्रीपेड प्लान
अगर आप भी 2,798 रुपए का प्रीपेड प्लान लेते हैं तो आपको हर दिन 2GB डेटा मिलेगा और अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। वहीं इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्श 30 दिनों तक फ्री मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें