Advertisment

Airtel Recharge Plan: अब 99 रूपए वाला बेसिक प्लान हो गया है महंगा ! 57% बढ़ाई रिचार्ज की कीमत, जानें क्या मिलेगा

author-image
Bansal News
Airtel Recharge Plan: अब 99 रूपए वाला बेसिक प्लान हो गया है महंगा !  57% बढ़ाई रिचार्ज की कीमत, जानें क्या मिलेगा

Airtel Recharge Plan: एयरटेल यूजर्स को झटका देने वाली खबर सामने आई है जहां पर अब कंपनी ने मिनिमम रिचार्ज की कीमत 57% बढ़ा दी है जिसके साथ अब सबसे सस्ते 99 रूपए के प्लान की जगह यूजर्स को 155 रूपए चुकाने पड़ सकते है। यहां पर कंपनी ने यह फैसला हरियाणा और ओडिशा के यूजर्स के लिए लिया है।

Advertisment

जानें नए प्लान में क्या होगा अब

आपको बताते चलें कि, इस नए प्लान में वैलिडिटी भी 28 दिन की जगह 24 दिन की मिलेगी। इसके अलावा बदलाव के साथ कंपनी 155 रुपए से नीचे के सभी प्लान बंद करने जा रही है। वहीं पर रिपोर्ट के मुताबिक,कंपनी ने इस प्लान का ट्रायल के तौर पर दो सर्किल में शुरू किया है और जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी रोलआउट किया जाएगा। बता दें कि, कंपनी के 99 रुपए के प्लान में 99 रुपए के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा मिलता था। इस प्लान में कॉल रेट 2.5 पैसे पर सेकेंड थी। टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण की बात करें तो एयरटेल इसके जरिए अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाना चाहती है। वहीं पर इस प्लान में पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डेटा, 300 SMS और 24 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

जाने देश में कितने है एयरटेल यूजर्स

आपको बताते चले कि, ट्राई के आंकड़ों की मानें तो, एयरटेल के भारत में 36.42 करोड़ यूजर हैं। एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो 41.99 करोड़ ग्राहकों के साथ टॉप पर है। वहीं एयरटेल के हरियाणा सर्किल में 79.78 लाख और ओडिशा में 1.37 करोड़ कस्टमर हैं।

airtel airtel prepaid plans airtel recharge airtel recharge plan airtel offer airtel new tariff airtel new tariff plan 2022 airtel prepaid recharge Airtel tariff hike airtel tariff hike news airtel tariff plan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें