Advertisment

Airtel New Plan: Airtel का बेहतरीन ऑफर, 100 रुपये एक्स्ट्रा देकर पाएं 3 महीने Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन

Airtel New Plan: आजकल टेलीकॉम कंपनियां भी अपने प्लान में फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन देने लगी हैं। इसी तरह के प्लान में एयरटेल यूजर 100 रुपये एक्सट्रा देकर तीन महीने तक डिज्नी+हॉटस्टार देख सकते हैं।

author-image
Ashi sharma
Airtel Disney Plus Hotstar Recharge Plan

Airtel Disney Plus Hotstar Recharge Plan

Airtel Disney Plus Hotstar Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियों के बीच भारी कॉम्पिटिशन है। ग्राहकों को अट्रेक्ट करने के लिए कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में DATA, SMS और कॉलिंग के साथ-साथ OTT जैसे अन्य लाभ भी दे रही हैं। इससे यूजर को OTT प्लेटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन के लिए अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज हम एक कंपनी के ऐसे प्लान के बारे में बात करेंगे, जिसमें 100 रुपये एक्सट्रा देकर व्यक्ति 3 महीने तक Disney+Hotstar का लाभ उठा सकता है।

Advertisment

Airtel का 449 रुपए वाला प्लान

Airtel अपने 449 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों की वैलेडिटी देता है। इस ड्यूरेशन के दौरान, ग्राहकों को प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ 100 मुफ्त SMS मिलते हैं। इसके अन्य लाभों में एयरटेल एक्सट्रीम प्ले की प्रीमियम मेंबरशिप, स्पैम अलर्ट और हैलोट्यून्स आदि शामिल हैं। ग्राहक इस प्लान में 100 रुपये एक्सट्रा देकर Disney+Hotstar का लाभ उठा सकते हैं।

Airtel का 549 रुपए वाला प्लान

Airtel के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मुफ्त SMS   मिलते हैं। ये सभी फायदे 449 रुपये वाले प्लान में भी अवेलेवल हैं। इस प्लान में एक्सट्रा 100 रुपये के बदले में कंपनी 3 महीने के लिए Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को 28 दिनों तक डाटा, कॉलिंग, एसएमएस और एंटरटेनमेंट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

Jio New Plan: Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! लॉन्च हुआ सबसे सस्ता प्लान, Airtel- Vi को छोड़ा पीछे

Advertisment

ट्राई के निर्देश पर जियो, एयरटेल और VI ने वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान लॉन्च किए। कीमत और फीचर्स के मामले में Jio के 458 रुपये और 1,958 रुपये वाले प्लान सबसे सस्ते और बेहतरीन हैं।

Jio New Plan

airtel एयरटेल tech news in hindi recharge plan जियो Disney Plus Hotstar airtel 449 plan airtel 549 plan airtel free ott plan airtel disney plus hotstar how to watch disney plus hotstar free airtel best plan free ott airtel jio 449 plan daily 3gb data data plan airtel airtel data plan एयरटेल 449 रुपये प्लान डिटेल एयरटेल 549 रुपये प्लान एयरटेल डिज्नी हॉटस्टार प्लान एयरटेल फ्री ओटीटी प्लान फ्री ओटीटी ऑन एयरटेल एयरटेल एंड जियो जियो 449 रुपये का प्लान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें