Jio, Airtel, Vi OTT Recharge Plan: आजकल टेलीकॉम कंपनियां कई बंडल रिचार्ज प्लान पेश करती हैं। इसमें कॉलिंग के साथ ही यूजर्स को डेटा, एसएमएस और एंटरटेनमेंट के लिए ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
इसका मतलब यह है कि यूजर्स को एक ही रिचार्ज में कई लाभ मिलते हैं और उन्हें अलग-अलग रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होती। आज हम आपके लिए Jio, Vi और Airtel के ऐसे प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ ये सारे फायदे देते हैं।
एयरटेल का 1,199 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिनों की है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल, रोमिंग और एसटीडी कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ मिलता है।
इसके अलावा कंपनी प्राइम वीडियो के लिए फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप, अनलिमिटेड 5G डेटा और सिर्फ 84 दिनों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम प्ले का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दे रही है। यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 22 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सिस मिलता है। ये सभी लाभ एक ही प्लान में शामिल हैं।
JIO का 1,799 रुपये वाला प्लान
एयरटेल की तरह जियो भी इस प्लान में 84 दिनों की वैलेडिटी देता है। हालांकि यह प्लान एयरटेल के मुकाबले थोड़ा महंगा है, लेकिन इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है।
इसके अन्य लाभों में मुफ्त असीमित कॉलिंग, असीमित 5G डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियो टीवी, जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन और जियो क्लाउड तक पहुंच प्रदान करती है। इसमें जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।
Vi का 1,599 प्लान
84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी रोज 2.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस ऑफर करती है। इसके साथ ही आपको हर महीने के अंत में 2GB डेटा मुफ्त मिलेगा।
इस प्लान की खास बात यह है कि कंपनी रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डाटा दे रही है। इसके अलावा प्लान में नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
JIO Plan: JIO यूजर्स के लिए खुशखबरी, मकर संक्रांति पर मुकेश अंबानी का तोहफा, आज रीचार्ज करने पर 72 दिन तक चलेगा प्लान