Advertisment

Airtel IPTV Plan Price: Airtel की IPTV सर्विस लॉन्च, Netflix समेत इतने OTT चैनल का मिलेगा एक्सेस

Bharti Airtel IPTV Service Plan Details; Airtel ने इंडिया में अपनी नई IPTV (Internet Protocol Television) सर्विस लॉन्च की है, जो हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ 350+ टीवी चैनल और 26+ OTT ऐप्स का लाभ देती है।

author-image
Ashi sharma
Airtel IPTV Plan Price: Airtel की IPTV सर्विस लॉन्च, Netflix समेत इतने OTT चैनल का मिलेगा एक्सेस

Airtel IPTV Plan Price: Airtel ने इंडिया में अपनी नई IPTV (Internet Protocol Television) सर्विस लॉन्च की है, जो हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ 350+ टीवी चैनल और 26+ OTT ऐप्स का लाभ देती है। इसकी शुरुआती कीमत ₹699/माह से है, जबकि प्रीमियम प्लान (1 Gbps स्पीड + 29 OTT ऐप्स) ₹3,000/माह में अवेलेवल है। यह सर्विस अभी 2,000 शहरों में लॉन्च हो चुकी है और जल्द ही पूरे भारत में अवेलेवल होगी।

Advertisment

Airtel IPTV प्लान और कीमत

बेसिक प्लान (₹699/माह)

  • 350+ TV चैनल
  • 26 स्ट्रीमिंग ऐप्स
  • 40 Mbps इंटरनेट स्पीड

मिड-रेंज प्लान (₹899/माह)

  • 100 Mbps स्पीड
  • 350+ चैनल + 26 OTT ऐप्स

हाई-स्पीड प्लान (₹1,099/माह)

  • 200 Mbps स्पीड
  • 28 OTT ऐप्स (Amazon Prime, Apple TV+ सहित)

प्रीमियम प्लान (₹1,599 & ₹3,000/माह)

  • ₹1,599: 300 Mbps + 29 OTT ऐप्स
  • ₹3,000: 1 Gbps स्पीड + 29 OTT ऐप्स (Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar आदि शामिल)

Airtel IPTV के फायदे

  • एक ही प्लान में इंटरनेट + टीवी + OTT कंटेंट
  • अल्ट्रा-फास्ट ब्रॉडबैंड (40 Mbps से 1 Gbps तक)
  • Netflix, Prime Video, Hotstar जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन
  • IP टीवी के जरिए HD/4K क्वालिटी में चैनल्स
  • ऑन-डिमांड कंटेंट और क्लाउड डीवीआर सुविधा

ऐसे एक्सेस करें Airtel IPTV?

Airtel की यह सेवा फिलहाल भारत के 2,000 शहरों में शुरू हो चुकी है। हालांकि, दिल्ली, राजस्थान, असम और पूर्वोत्तर राज्यों में अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इन क्षेत्रों में भी लॉन्च होगी।

Advertisment

कैसे लें Airtel IPTV सर्विस?

  • नए ग्राहक: एयरटेल के नए वाईफाई प्लान खरीद सकते हैं।
  • मौजूदा ग्राहक: Airtel Thanks ऐप या नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जाकर अपग्रेड कर सकते हैं।

Airtel का डिजिटल मनोरंजन पर फोकस

एयरटेल IPTV सेवा, कंपनी की डिजिटल एंटरटेनमेंट और हाई-स्पीड इंटरनेट को बढ़ावा देने की रणनीति का हिस्सा है। इससे पहले एयरटेल ने Starlink के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, और अब IPTV के जरिए OTT कंपनियों के साथ मजबूत सहयोग बना रहा है। यह सेवा भारतीय उपयोगकर्ताओं को एकीकृत डिजिटल अनुभव देने का प्रयास है।

Airtel IPTV Plans & Features

Plan (Monthly)Internet SpeedTV ChannelsOTT Apps IncludedKey Benefits
₹69940 Mbps350+26 appsBasic plan with decent speed & popular OTT apps
₹899100 Mbps350+26 appsFaster internet for HD streaming
₹1,099200 Mbps350+28 apps (incl. Apple TV+ & Prime Video)Premium OTT access with high-speed internet
₹1,599300 Mbps350+29 appsUltra-fast speed + extended OTT library
₹3,0001 Gbps350+29 appsBlazing-fast speed for 4K streaming & gaming
Advertisment

प्रो और अल्ट्रा मॉडल के साथ Poco F7 series की धमाकेदार एंट्री, जानें इसके फीचर्स और कीमत 

Bharti Airtel Airtel IPTV OTT Streaming Apps Airtel IPTV Service
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें