Advertisment

Airtel Hikes Mobile Tariff: अब ग्राहकों को 99 रूपए के बजाय देने होगें 155 रूपए ! एयरटेल ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका

भारतीय एयरटेल कंपनी ने अपने ग्राहकों को 2023 का जोर का झटका मिला है। जिसमें मोबाइल टैरिफ (Mobile Tariff) बढ़ाने का फैसला किया है।

author-image
Bansal News
Airtel Hikes Mobile Tariff: अब ग्राहकों को 99 रूपए के बजाय देने होगें 155 रूपए ! एयरटेल ने ग्राहकों को दिया जोर का झटका

Airtel Hikes Mobile Tariff: जहां पर टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों का ख्याल रखते है और समय-समय पर प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज के प्लान में इजाफा या बदलाव करती ही रहती है। ऐसे में भारतीय एयरटेल कंपनी ने अपने ग्राहकों को 2023 का जोर का झटका मिला है। जिसमें मोबाइल टैरिफ (Mobile Tariff) बढ़ाने का फैसला किया है।

Advertisment

भारतीय एयरटेल ने किया ये फैसला

आपको बताते चलें कि, कंपनी ने सात सर्किल्स में अपने मिनिमम मंथली प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बढ़ाने का एलान किया है. अब कंपनी के इस टैरिफ प्लान को रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 99 रुपये की बजाये 155 रुपये देने होंगे। एयरटेल के इस 99 रुपये के पुराने रिचार्ज प्लान में यूजर्स को लिमिटेड टॉक-टाईम मिलता है जो हर कॉल के बाद कॉल की अवधि के मुताबिक काट लिया जाता है। बताया जा रहा है कि, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. लेकिन 155 रुपये के नए रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी मिलेगी. 28 दिनों के इस वैलिडिटी पीरियड में एक जीबी इंटरनेट डाटा और 300 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी।

99 रूपए के प्लान को इन शहरों में किया था बंद

आपको बताते चलें कि, एयरटेल कंपनी ने पहले 99 रुपये वाले मिनिमम मंथली प्रीपेड रिचार्ज प्लान को देश के में हरियाणा ( Haryana) और ओडिशा ( Odisha) में बंद किया था उस दौरान 99 रूपए की बजाय 155 रुपये वाले प्लान को रोलआउट किया था. अब कंपनी सात दूसरे सर्किल्स में इस प्लान को रोलआउट कर रही है।

airtel jio vs airtel mobile tariffs airtel new plan airtel price hike Bharti Airtel Airtel tariff hike airtel 42% mobile tariff price hike airtel hikes mobile charges airtel new tariff plan Airtel Price Hike 2022 airtel tariff hike 2022 airtel tariff price hikes jio airtel vi price hike jio airtel vi price hike 2022 jio airtel vi tariff hike from jan 2023 jio tariff hike jio tariff hike 2022 vi tariff hike vi tariff hike 2022 why airtel price hiked
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें