Airtel Hikes Mobile Tariff: जहां पर टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों का ख्याल रखते है और समय-समय पर प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज के प्लान में इजाफा या बदलाव करती ही रहती है। ऐसे में भारतीय एयरटेल कंपनी ने अपने ग्राहकों को 2023 का जोर का झटका मिला है। जिसमें मोबाइल टैरिफ (Mobile Tariff) बढ़ाने का फैसला किया है।
भारतीय एयरटेल ने किया ये फैसला
आपको बताते चलें कि, कंपनी ने सात सर्किल्स में अपने मिनिमम मंथली प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बढ़ाने का एलान किया है. अब कंपनी के इस टैरिफ प्लान को रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 99 रुपये की बजाये 155 रुपये देने होंगे। एयरटेल के इस 99 रुपये के पुराने रिचार्ज प्लान में यूजर्स को लिमिटेड टॉक-टाईम मिलता है जो हर कॉल के बाद कॉल की अवधि के मुताबिक काट लिया जाता है। बताया जा रहा है कि, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. लेकिन 155 रुपये के नए रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी मिलेगी. 28 दिनों के इस वैलिडिटी पीरियड में एक जीबी इंटरनेट डाटा और 300 एसएमएस की भी सुविधा मिलेगी।
99 रूपए के प्लान को इन शहरों में किया था बंद
आपको बताते चलें कि, एयरटेल कंपनी ने पहले 99 रुपये वाले मिनिमम मंथली प्रीपेड रिचार्ज प्लान को देश के में हरियाणा ( Haryana) और ओडिशा ( Odisha) में बंद किया था उस दौरान 99 रूपए की बजाय 155 रुपये वाले प्लान को रोलआउट किया था. अब कंपनी सात दूसरे सर्किल्स में इस प्लान को रोलआउट कर रही है।