Airtel Data Plan: भारत टेलीकॉम कंपनियों के लिए सबसे बड़ा बाजार है, जो अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लाती हैं। फिलहाल भारत में तीन प्रमुख टेलीकॉम कंपनियां में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ही प्रमुख तौर पर मौजूद हैं। जिनमें अपने यूजर्स को खुस करने के लिए होड़ लगी रहती है। ऐसे में एयरटेल अपने उपभोक्ताओं के लिए लाया है सबसे सस्ता प्लान।
Airtel का सबसे सस्ता प्लान
अपने यूजर्स को खुस करने के लिए एयरटेल लाया है 49 रुपये वाला देटा प्लान, जो अबतक का सबसे सस्ता प्लान बताया जा रहा है। यूजर्स का अगर डेली डेटा पैक खत्म हो गया है तो वह 49 रुपये से इस प्लान को सक्रिय कर सकता है जिसमें उसे 6 GB डेटा एक दिन की validity के साथ मिलता है।
Jio पहले ही ला चुका है ऐसा प्लान
Airtel के इस प्लान के आने से पहले Jio अपने यूजर्स के लिए ऐसा प्लान बहुत पहले ही पेश कर चुका है। हालांकि Jio का यह प्लान एयरटेल के प्लान से थोड़ा महंगा है।
Jio का 61 रुपये वाला प्लान
Airtel के जैसे ही जियो के यूजर्स डेटा खत्म होने पर ऐड ऑन के रूप में जियो के 61 रुपये वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं। जियो के इस प्लान में 61 रुपये में 6 जीबी डेटा मिलता है जिसकी कोई validity नहीं होती है। इस डेटा को आप तबतक यूज कर सकते हैं जबतक यह खत्म न हो जाए।
दाम और validity का है अंतर
बता दें, एयरटेल और जियो के इन डेटा प्लान के बारे में तो जहां एयरटेल उतने ही डेटा का कम पैसों में यूजर्स को दे रहा है। तो वहीं Jio उसी डेटा प्लान को महंगा तो दे रहा है पर validity की सीमा न रखकर किसी न किसी तरह से एयरटेल की बराबरी कर ले रहा है।
ये भी पढ़ें:
Bijapur Naxalite News: सुरक्षा बल का नक्सलियों के कैम्प पर धावा, माओवादी कैंप ध्वस्त किया
Uniform Civil Code: छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने कहा,समान नागरिक संहिता आदिवासियों के लिए खतरा
Home Remedies Stomach Ache: क्या मानसून में बिगड़ गया है आपका हाजमा, इन घरेलू नुस्खों से पाएं आराम
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, जानें क्या है चयन प्रक्रिया
Airtel Data Plan, Airtel, Jio recharge plan, Jio, रिलायंस जियो, एयरटेल, एयरटेल रिचार्ज प्लान