नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी एयरटेल(Airtel) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को चेतावनी देते हुए अलर्ट मैसेज जारी किया गया है। दरअसल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने यूजर्स को केवाईसी संबंधित मैसेजों से सावधान रहने की सलह दी है। बता दें कि ठग लंबे समय से एयरटेल (Airtel) नंबरों के जरिए लोगों को ई-केवाईसी के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं और उनसे लाखों रुपए की ठगी कर रहे हैं। इन्हीं ठगों से सावधान रहने के लिए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए एक मैसेज जारी किया है। आइए जानते हैं कंपनी ने क्या कहा।
कंपनी ने कही ये बात
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने कई ग्राहकों को अलर्ट मैसेज जारी किया है जिसमें कंपनी ने कहा कि एयरटेल कभी भी अपने ग्राहकों को केवाईसी के नाम पर इस तरह के एसएमएस नहीं भेजता है। इसके साथ ही कंपनी ने इस तरह के मैसेज आने पर ग्राहकों को धोखाधड़ी से सावधान रहने को कहा है। साथ ही अपना ओटीपी और डिटेल किसी से भी शेयर करने को मना किया है।
मैसेज आने पर करें यह काम
अगर आपके पास भी कंपनी की तरफ से इस तरह के मैसज आ रहे हैं तो आप तुरंत डीएनडी सर्विस को चालू करवा लें। इससे आपके पास इस तरह के मैसेज नहीं आ सकेंगे। बता दें कि डीएनडी(DND) सर्विस को कॉल या एसएमएस करके चालू किया जा सकता है। इसके साथ ही आप डीएनडी (DND) सर्विस को एक्टिव करने के लिए एयरटेल की वेबसाइट भी देख सकते हैं।
एसएमएस से करें एक्टिवेट
केवाईसी से जुड़े मैसेज अगर आपके आप भी आ रहे हैं तो आप तुरंत कंपनी की डीएनडी (DND) सर्विस शुरू करवा करते हैं। इसके लिए आप अपने एयरटेल नंबर से कंपनी को एसएमएस भी भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एयरटेल नंबर से START 0 लिखकर 1909 पर भेजना होगा। वहीं मैसेज भेजने के 7 दिन बाद अपने आप अपके नंबर पर यह सर्विस एक्टिव हो जाएगी।