Advertisment

Airtel 5G Service India: रिलायंस जियो को पीछे छोड़ भारतीय एयरटेल ने रचा इतिहास ! 500 शहरों में 5जी सेवा की पेशकश

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार अतिरिक्त 235 शहरों तक करके इस मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है।

author-image
Bansal News
Airtel 5G Service India: रिलायंस जियो को पीछे छोड़ भारतीय एयरटेल ने रचा इतिहास !  500 शहरों में 5जी सेवा की पेशकश

नई दिल्ली।  दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार अतिरिक्त 235 शहरों तक करके इस मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है। अब भारती एयरटेल की ओर से कुल 500 शहरों में 5जी सेवा की पेशकश की जा रही है। जबकि रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही है।

Advertisment

जानिए कंपनी ने क्या दी जानकारी

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘भारती एयरटेल की तीव्र गति की 5जी सेवा देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है। एयरटेल ने अपने नेटवर्क में और 235 शहरों को जोड़ा है।’’ इसमें कहा गया कि कंपनी प्रतिदिन अपने 5जी नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है। भारती एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा, ‘‘5जी सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी, इस सेवा को अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था। सितंबर 2023 तक हमारे 5जी नेटवर्क का विस्तार पूरे शहरी भारत तक हो जाएगा।’’

31 मार्च तक रखा ये लक्ष्य 

सरकार ने 31 मार्च तक 200 शहरों तक 5जी सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा था, हालांकि यह सेवा अब तक देश के 900 से अधिक शहरों तक पहुंच चुकी है।

airtel airtel vs jio airtel 5g airtel 5g news 5g in india 5g india airtel 5g launch date in india airtel 5g launch in india Airtel 5G In India airtel 5G plus airtel 5g speed airtel 5g speed test airtel 5g cities in india airtel 5g network coverage in india airtel 5g network in india airtel 5g service in india airtel 5g speed in india airtel 5g tested airtel 5g vs jio 5g airtel all india 5g airtel all india 5g network airtel free 5g service
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें