/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/QKqXVf8g-nkjoj-1.webp)
Indigo Flights Cancels
हाइलाइट्स
- एयर इंडिया की बड़ी घोषणा
- 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स 10 मई तक बंद
- यहां के स्कूल भी बंद
Indigo Flights Cancels: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश के 8 राज्यों के 29 एयरपोर्ट्स को 10 मई तक बंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यह निर्णय लिया गया है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया गया है और कई शहरों की उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।
https://twitter.com/IndiGo6E/status/1920708503578026337
यह भी पढ़ें: India-Pak Tension: सीएम योगी की अपील – अफवाहों से बचें, भारत हर हाल में रहेगा विजयी
इंडिगो और एयर इंडिया की बड़ी घोषणा इंडिगो एयरलाइंस ने 10 मई की रात 12 बजे तक श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। कुल 165 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। एयर इंडिया ने भी जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की सभी उड़ानें 10 मई सुबह 05:29 बजे तक स्थगित कर दी हैं।
एयरपोर्ट्स पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था सिविल एविएशन विभाग ने नई एडवाइजरी जारी की है, जिसके अनुसार यात्रियों को अब डबल सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें। दिल्ली एयरपोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कामकाज सामान्य है, लेकिन कुछ उड़ानों पर एयरस्पेस और सुरक्षा के कारण असर पड़ा है।
अन्य अपडेट्स
- अकासा एयर ने हैंड बैगेज की लिमिट 7 किलो तय की है।
- अमृतसर में सभी घरेलू और व्यवसायिक उड़ानें बंद कर दी गई हैं।
- चंडीगढ़ एयरपोर्ट को एयरफोर्स के उपयोग में लाया गया है।
- इंडिगो ने ग्वालियर सहित 11 शहरों की उड़ानें रद्द कीं।
- दिल्ली एयरपोर्ट से विभिन्न एयरलाइंस की 20 उड़ानें रद्द हुई हैं।
इन्हें दिया जाएगा फुल रिफंड
डिफेंस पर्सनेल को राहत जिन डिफेंस कर्मियों ने 31 मई तक एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट बुक की है, उन्हें फुल रिफंड दिया जाएगा। इसके साथ ही 30 जून तक एक बार की फ्री रिशेड्यूलिंग सुविधा भी मिलेगी।
तेल की आपूर्ति पर कोई असर नहीं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने स्पष्ट किया है कि देशभर में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और सप्लाई लाइन सामान्य रूप से चल रही है। नागरिकों से पैनिक बाइंग न करने की अपील की गई है।
स्कूलों पर असर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें