Advertisment

Train Seat Belts : हवाई जहाज और कार में होते है सीट बेल्ट, ट्रेन में क्यों नहीं?

Train Seat Belts : हवाई जहाज और कार में होते है सीट बेल्ट, ट्रेन में क्यों नहीं? Airplanes and cars have seat belts, why not in trains vkj

author-image
deepak
Train Seat Belts : हवाई जहाज और कार में होते है सीट बेल्ट, ट्रेन में क्यों नहीं?

Train Seat Belts : आपने देखा होगा की जब भी हम हवाई जहाज या कार में बैठते है तो सीट बेल्ट जरूर लगाते है। ट्रेफिक पुलिस भी हमारी सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट लगाने को कहती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज और कार में सीट बेल्ट होता है, पर ट्रेन में क्यों नहीं होता। जबकि रेल गाड़ी भी दुर्घटनाओं का शिकार होती रहती है।

Advertisment

सबसे पहले आपको यह बता दे कि हवाई जहाज में सीट बेल्ट तब लगाते है जब प्लेन उड़ने के लिए तैयार हो या फिर उतरने वाला हो तब ही सीट बेल्ट लगाया जाता हैं। क्योंकि इन दोनों परिस्थितियों में बिना सीट बेल्ट के यात्रियों का बैलेंस बिगड़ सकता है। और यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है। इसलिए हवाई जहाज में सीट बेल्ट लगाना जरूरी होता है। वही कार की बात करे तो कार एक मायने से हल्की होती है। दुघर्टना के दौरान कार पटलती है तो बिना सीट बेल्ट के यात्रियों को काफी चोटे आती है। इसलिए कार में सीट बेल्ट हमेशा लगाने को कहा जाता हैं।

ट्रेन में सीट बेल्ट क्यों नहीं?

अब बात करते है कि ट्रेन में सीट बेल्ट क्यों नहीं होता? दरअसल, ट्रेन के डिब्बे काफी भारी होते हैं। जिसके चलते अगर ट्रेन का एक्सीडेंट होता है तो अंदर बैठे यात्रियों को ज्यादा क्षति नहीं पहुंचती है। क्योंकि ट्रेन बड़ी और भारी होती है, और डिब्बों का फ्रेम भी बड़ा होता है। और अगर ट्रेन का एक्सीडेंट होता है तो अचानक से लगने वाला झटका कार के मुकाबले थोड़ा कम होता है। इसलिए ट्रेन में सीट बेल्ट नहीं होता।

train accident Train accident indian railway भारतीय रेलवे ट्रेन gk दुर्घटना Seat Belt सीट बेल्ट Why There Is No Seat Belt In Train ट्रेन दुर्घटना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें