नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में यानी त्योहारों के बाद कहीं घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल जल्द ही हवाई यात्रा बेहद सस्ती होने वाली है। ये हम नहीं खुद एयरलाइन से मिली जानकारी कह रही है। दरअसर त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद एयरलाइन अपने टिकट सस्ते करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार मुंबई-दिल्ली रूट जाने वाली सेकंड एसी कोच का किराया अभी 3575 रुपए हैं। जो त्योहारों का सीजन खत्म होते ही 2463 रुपये हो जाएगा। इसके साथ ही यात्री अगर एडवांस में टिकट बुकिंग करते हैं तो उन्हें कई सारे फायदे भी मिलते हैं।
मिलेंगे यह फायदे
बता दें कि दिल्ली-चंडीगढ़ रूट से चलने वाली सभी ट्रोनों में अभी सेकंड ऐसी क्लास का किराया लगभग 2570 रुपये चल रहा है। जानकारी के मुताबिक त्योहारों के सीजन में हवाई यात्रा का किराया सेकंड क्लास ऐसी से भी कम होने वाला है। बताया जा रहा है कि त्योहारों के बाद हवाई यात्रा का किराया 1283 रुपये तक हो सकता है। वहीं अगर आप एडवांस में टिकट बुक करते हैं तो आपको कई सारे ऑफर भी मिलेंगे।
इसलिए बढ़ा किराया
बता दें कि इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है और त्योहारों में ट्रेन,बस और प्लेन से ज्यादा लोग सफर करते हैं इस कारण ट्रेन,बस और प्लेन का टिकट भी महंगा हो जाता है। वहीं त्योहारों का सीजन खत्म होते ही टिकट के दाम भी गिर जाते हैं।