Advertisment

Airfare Hike Update: त्योहारी सीजन में महंगा हुआ हवाई सफर ! दीवाली पर अब कितना चुकाना पड़ेगा किराया

author-image
Bansal News
Airfare Hike Update: त्योहारी सीजन में महंगा हुआ हवाई सफर ! दीवाली पर अब कितना चुकाना पड़ेगा किराया

Airfare Hike Update: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अगर आपने भी त्योहारी सीजन में फ्लाइट्स से सफर करने का मन बनाया है तो आपको झटका लग सकता है जी हां अब एयर इंडिया ने कई रूट्स पर एयर फेयर ( Airfare) 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की है जिसके चलते यह किराया यात्रियों की जेब पर असर डालेगा।

Advertisment

दीवाली और छठ पर बढ़ा किराया

आपको बताते चलें कि, एयर इंडिया की फ्लाइट्स में बढ़ा हुआ किराया दीवाली और छठ पर्व मनाने जा रहे यात्रियों की टिकट में दिखाई दे रहा है। जहां पर इन त्योहारों पर 25 से 30 फीसदी ज्यादा लोग फ्लाइट्स के लिए सर्च कर रहे हैं. ट्रैवल पोर्टल्स पर बुकिंग में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

जाने कितना बढ़ गया किराया 

आपको बताते चलें कि, 22 अक्टूबर, 2022 को धनतरेस के दिन और दिवाली से पहले पटना के लिए एक व्यक्ति के लिए हवाई टिकट 13,370 से लेकर 17,438 रुपये में मिल रहा है जो अभी 4350 रुपये में उपलब्ध है. अगर  दिल्ली से लखनऊ जाना चाहते हैं तो  6250 से लेकर 10,460 रुपये में टिकट मिल रहा है. जो अभी 3015 में उपलब्ध है। इस तरह ही सभी रूट की फ्लाइट में किराया बढ़ने की जानकारी मिली है।

Navratri 2022 airfare Domestic Airfare diwali 2022 Chhath Puja 2022 Airfare In Festive Season Delhi-Patna Airfare High Airfare News High Airfare Prices High Airfare Update एयरफेयर महंगा हवाई सफर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें