Advertisment

Air Taxi Features: जानिए कैसी होगी देश में शुरू होने वाली एयर टैक्सी, घंटों की दूरी मिनटों में करेगी पूरा

Air Taxi Features: आर्चर एविएशन ने अमेरिका के बाहर पहला समझौता यूनाइटेड अरब अमीरात के साथ पिछले महीने ही किया है. भारत उसका दूसरा टार्गेट है.

author-image
Bansal news
Air Taxi Features: जानिए कैसी होगी देश में शुरू होने वाली एयर टैक्सी, घंटों की दूरी मिनटों में करेगी पूरा

Air Taxi Features: भारत की कंपनी इंटर ग्लोब एंटरप्राइज, अमेरिकी स्टार्टअप आर्चर एविएशन के साथ मिलकर भारत में 2026 तक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी लाने की तैयारी कर रही है. इसे दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में चलाया जाएगा. इंटरग्लोब एंटरप्राइज की सहयोगी कंपनी ही देश की अग्रणी निजी हवाई सेवा इंडिगो का संचालन करती है, जो न केवल देश में बल्कि विदेश तक यात्रियों को लेकर जाती है.

Advertisment

आर्चर एविएशन ने अमेरिका के बाहर पहला समझौता यूनाइटेड अरब अमीरात के साथ पिछले महीने ही किया है. भारत उसका दूसरा टार्गेट है. इस तरह UAE और भारत में एक साथ एयर टैक्सी सेवा साल 2026 में शुरू होने के आसार बन गए हैं.

दिल्ली-मुंबई के बीच होगी शुरुआत

भारत में यह सेवा सबसे पहले दिल्ली से शुरू होकर मुंबई और बेंगलुरु पहुंचेगी. इसके बाद फिर किसी और शहर में इसकी शुरुआत होगी. दोनों कंपनियों का कहना है कि वे इस सेवा को ऑनरोड कीमत के साथ मैच करेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इनका लाभ उठा सकें. क्योंकि ये इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सड़क मार्ग से 60 से 90 मिनट में तय की जाने वाली दूरी अधिकतम सात-आठ मिनट में तय कर लेगी, ऐसे में यह जाम के झाम से मुक्ति का साधन बनेगी तो लोगों का समय भी बचेगा.

कब दिखी थी पहली एयर टैक्सी

भारत ने पहली बार बेंगलूरू में इसी साल आयोजित एयरो इंडिया शो में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी देखा. यह टैक्सी 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दो सौ किलो मीटर तक यात्रा कर सकती है. दो सीटर यह टैक्सी दो क्विंटल सामान भी कैरी कर सकती है. इसी के साथ भारत में एयर टैक्सी सेवा शुरू होने की चर्चा होने लगी थी.

Advertisment

उबर भी लाएगी एयर टैक्सी

टैक्सी संचालक कंपनी उबर ने साल 2018 में देश में एयर टैक्सी संचालन की घोषणा की थी वह भारत में साल 2025 तक एयर टैक्सी सेवा शुरू करेगी. प्लान के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरु जैसे शहरों में पहले इसे शुरू करना है.

उबर एविएशन के एरिक ने कहा था कि सबसे पहले 2023 में वे अमेरिका के दलास और लॉस एंजेलिस में अपनी सेवा शुरू करेंगे. फिर भारत, आस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस और ब्राजील में यह सेवा धीरे-धीरे शुरू करेंगे.

इस तरह यह कहा जा सकता है कि दुनिया में एयर टैक्सी सेवा अभी शुरुआती दौर से गुजर रही है. लेकिन अब तक की विकास यात्रा से उम्मीद बन गई है कि आने वाले वर्षों में दुनिया के तमाम शहरों में इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी आसमान में उड़ती हुई दिखेंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें 

Abdul Razzaq Comment: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन पर शर्मनाक कॉमेंट कर बैठे पाक खिलाड़ी, जमकर हुए ट्रोल

CG Elections 2023: चुनावी सभा में श्रोताओं का टोटा, नेताजी ने नौनिहालों के बीच दिया भाषण

Threads App New Update: अब आसानी से डिलीट कर सकेंगे थ्रेड्स, इंस्टाग्राम नहीं होगा डिलीट

Advertisment

Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट हादसे में घायल कर्मचारी की हालत गंभीर, विस्फोट के चलते झुलस गया था मजदूर

Tamilnadu Heavy Rain: बेमौसम बारिश से पूरा भीगा तमिलनाडु, स्कूलों में घोषित हुआ अवकाश

Air Taxi Features, Air Taxi, Features, इंटर ग्लोब एंटरप्राइज, 2026, इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी, हवाई सेवा इंडिगो, इंडिगो, दिल्ली-मुंबई, बेंगलूरू, उबर

Badminton features:{} इंडिगो Air Taxi Air Taxi Features इंटर ग्लोब एंटरप्राइज इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी उबर दिल्ली-मुंबई बेंगलूरू हवाई सेवा इंडिगो
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें