Advertisment

Air Show In Prayagraj: भोपाल के बाद अब प्रयागराज में होगा एयर शो, आसमान में दिखेगा 100 से ज्यादा विमानों का दम

Air Show In Prayagraj: भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ 8 अक्टूबर को मनाई जाएगी। एयर मार्शल ने बताया कि इस साल का एयर डिस्प्ले प्रयागराज में होगा।

author-image
Bansal news
Air Show In Prayagraj: भोपाल के बाद अब प्रयागराज में होगा एयर शो, आसमान में दिखेगा 100 से ज्यादा विमानों का दम

Air Show In Prayagraj: भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ (Indian Air Force 91st Anniversary) 8 अक्टूबर को मनाई जाएगी। एयर मार्शल आरजीके कपूर ने बताया कि इस साल वायु सेना दिवस की थीम- IAF: सीमाओं से परे वायुशक्ति है। इस साल का एयर डिस्प्ले गाजियाबाद के हिंडन की बजाय यूपी के प्रयागराज में होगा।

Advertisment

भारतीय वायुसेना संगम क्षेत्र में अपनी ताकत दिखाएगी। इस दौरान 10 अलग-अलग बेस से 120 विमान एयर शो में अपना दम-खम दिखाएंगे। इस साल होने वाले एयर शो का हिस्स मिग-21 भी होगा। यह फेमस मिग-21 का आखिरी प्रदर्शन होगा। वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रम को देखने करीब 20,000 स्कूली बच्चे पहुंचेंगे।

इस बार संगम क्षेत्र में होगा एयर शो

प्रयागराज में होने वाल एयर शो के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एयर मार्शल आरजीके कपूर सोमवार को एक साइकिल रैली के साथ संगम क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि पहले हमारा एयर शो हिंडन (गाजियाबाद) में होता था।

वहां पर इसको सिर्फ दिल्ली और उसके आसपास के लोग ही देख सकते थे। लेकिन इस बार हम इसका आयोजन प्रयागराज में हो रहा है। संगम क्षेत्र बहुत बड़ा होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग यहां पर एयर शो का आनंद ले पाएंगे।

Advertisment

'प्रयागराज के नैनी से उड़ा था पहला विमान'

एयर शो के लिए प्रयागराज को चुनने के पीछे का कारण बताते हुए एयर मार्शल ने कहा कि वैसे तो इसके कई कारण हैं लेकिन उनमें शहर में मध्य वायु कमान की मौजूदगी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि देश में पहली बार किसी विमान ने 1911 में प्रयागराज के नैनी से ही उड़ान भरी थी।

प्रयागराज भारत का केंद्र है और मध्य वायु कमान का मुख्यालय भी संगम क्षेत्र में है। इन्हीं वजहों से एयर शो के लिए प्रयागराज को चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह जगह एयर शो के लिए बहुत ही बढ़िया है। नदी किनारे लोग बड़ी संख्या में एयर शो का लुत्फ उठा सकेंगे।

एयर मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि सूर्य किरण और सारंग टीमें संगम के ऊपर करीब दो-तीन किलोमीटर के दायरे में प्रदर्शन करेंगी। एयर शो के लिए किला घाट के पास एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिला प्रशासन दर्शकों के बैठने की व्यवस्था कर रहा है।  वायुसेना का एयर शो 8 अक्टूबर को दोपहर में 2:30 बजे से शुरू होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Bhopal Matro: भोपाल में मेट्रो का फाइनल ट्रायल आज, CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi CG Visit: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जगदलपुर में 26 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Constitution Facts: संविधान में लिखे शब्दों के बार में तो हम अक्सर पढ़ते है, आइए आज संविधान में बने चित्रों के बारे में जानते है

Advertisment

MP Election 2023: AAP प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी,अभिनेत्री चाहत पांडे को दमोह से बनाया उम्मीदवार

Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 12 प्रत्याशियों को मिला मौका

Air Show In Prayagraj, Air Show, IAF, Indian Air Force 91st Anniversary, IAF Anniversary, Indian Air Force, प्रयागराज में एयर शो, एयर शो, आईएएफ, भारतीय वायु सेना 91वीं वर्षगांठ, आईएएफ वर्षगांठ, भारतीय वायु सेना

Indian Air Force iaf Air Show Air Show In Prayagraj IAF Anniversary Indian Air Force 91st Anniversary
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें