Advertisment

Air Show in Bhopal: 30 सितंबर को बड़ी झील के ऊपर होगा एयर शो, 50 लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब, राजनाथ सिंह लेंगे हिस्सा

मध्य प्रदेश की राजधानी के बड़ी झील के आसमान में 30 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आम जनता इस एयर शो को बिल्कुल मुफ्त देख सकेगी. इनके लिए बोट क्लब और वीआईपी रोड को चिन्हित किया गया है.

author-image
Kumar pintu
Air Show in Bhopal: 30 सितंबर को बड़ी झील के ऊपर होगा एयर शो, 50 लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब, राजनाथ सिंह लेंगे हिस्सा

  Air Show in Bhopal:  मध्य प्रदेश की राजधानी के बड़ी झील के आसमान में 30 सितंबर को होने वाले एयर शो की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आम जनता इस एयर शो को बिल्कुल मुफ्त देख सकेगी. इनके लिए बोट क्लब और वीआईपी रोड को चिन्हित किया गया है.

Advertisment

इस दौरान 30 सितंबर को इन दोनों मार्गों पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा। एयर शो की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कलेक्टर आशीष सिंह के साथ बैठक की।

साथ ही कार्यक्रम के दौरान आम जनता और वीवीआईपी के लिए बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वीवीआईपी मौजूद रहेंगे.

कलेक्टर आशीष सिंह ने क्या कहा? 

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 30 सितंबर को एयर शो का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 50 लड़ाकू विमान एक साथ बड़े तालाब के ऊपर करतब दिखाएंगे. वे आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरकर भोपाल आएंगे।

22 से 25 सितंबर तक होगी प्रैक्टिस 

सभी लड़ाकू विमान 22 से 25 सितंबर तक भोपाल में अभ्यास करेंगे. आम जनता एयर शो बिल्कुल मुफ्त देख सकेगी। उनके लिए बोट क्लब और वीआईपी रोड पर व्यवस्था की जाएगी।

ये दोनों रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे. यहां विशेष सजावट के साथ स्पीकर लगाए जाएंगे, जिससे लोग लाइव कमेंट्री सुन सकेंगे, जिससे उन्हें पता चल सकेगा कि कौन सा लड़ाकू विमान कहां से आया है और क्या करतब दिखाने वाला है.

कार्यक्रम में वीवीआईपी के बैठने के लिए विंड एंड वेव्स में व्यवस्था की गई है. इनमें केवल पास से ही प्रवेश दिया जाएगा, किसी अन्य को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-  

Weather Update Today: महाराष्ट्र से मध्‍यप्रदेश तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Azam Khan: आजम खान के खिलाफ ₹800 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत, पढ़िए 3 दिन क्या हुआ?

Water Tanks: क्यों होती है पानी की टंकी गोल, जानें यहां

Gujarat News: स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण, विधेयक विधानसभा में पारित

50 fighter planes will show wonders Air show in Bhopal on 30th September Air show will be held over the Big Lake in Bhopal Air show will be held over the Big Lake on 30th September bhopal air show bhopal air show on september 30 bhopal air show will be held on september 30 Rajnath Singh in Bhopal Air Show Rajnath Singh will be included in Bhopal Air Show see the wonder of fighter jet wonder of fighter jet of army for free you will be able to see the wonders of fighter planes for free
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें