नई दिल्ली। Delhi Air Quality राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सुबह का मौसम अच्छा रहा और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
कैसे है वायु गुणवत्ता के आंकड़े
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 था, जो ‘खराब’ श्रेणी के अंतर्गत आता है।
Delhi’s overall Air Quality Index (AQI) is presently at 190 in the ‘moderate’ category, as per SAFAR-India.
Air Quality Index (AQI) presently at 313 near Delhi University in ‘very poor’ category, and 212 in Noida (UP) in ‘poor’ quality. pic.twitter.com/16fmLYvDZe
— ANI (@ANI) October 13, 2023
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 500 से अधिक एक्यूआई ‘अत्यंत गंभीर’ की श्रेणी में आता है।
जाने कितनी दर्ज की सापेक्षिक आर्द्रता
मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 80 फीसदी दर्ज की गई।