Advertisment

Air Quality on Google Maps: आपके शहर में कितना बढ़ गया प्रदूषण का स्तर ? अब गूगल मैप्स पर ऐसे कर सकेगें अब चेक, जानें खबर

author-image
Bansal News
Air Quality on Google Maps: आपके शहर में कितना बढ़ गया प्रदूषण का स्तर ? अब गूगल मैप्स पर ऐसे कर सकेगें अब चेक, जानें खबर

Air Quality on Google Maps: गूगल के मैप का इस्तेमाल हम अक्सर किसी लोकेशन के रास्ते को पता करने के लिए करते है जहां पर सही रास्ता दिखाने के लिए गूगल मैप्स अगर आपके फोन में है तो आसान हो जाता है किसी लोकेशन पर पहुंचना। ऐसे मे यूजर्स के लिए एक खास अपडेट मिली है। दिल्ली-एनसीआर और इसके आस पास के एरिया में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है तो वहीं वायु प्रदूषण में जिंदगी मुश्किल है। ऐसे में गूगल मैप्स अब आपको ऐसा फीचर देता है जिससे विभिन्न लोकेशन पर एयर क्वालिटी कैसी है इसका पता चल जाता है।

Advertisment

रंग से पहचाने कैसी है गुणवत्ता

आपको बताते चलें कि,

1. लाल रंग - खराब एयर क्वालिटी वाला एरिया

2. ऑरेंज व यैलो - कम खराब व थोड़े खराब एयर क्वालिटी वाला एरिया

3. ग्रीन रंग - साफ एयर क्वालिटी

यहां पर आप इन रंग के आधार पर समझ सकते है कि, आपके एरिया में वायु की गुणवत्ता कैसी है, और इसके लिए पर्यावरण कितना अनुकूल है।

[video width="800" height="800" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/Ex05btBW8Akdu5C.mp4"][/video]

जानिए मैप्स पर कैसे चेक करें वायु गुणवत्ता

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps की एप को ओपन करें.
  • अब टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित प्रोफाइल आइकन के नीचे आपको ‘My Type’ का आइकन दिखाई देगा
  • जैसे ही आप इस आइकन पर क्लिक करेंगे, तो ‘Map Details’ का ऑप्शन शो होगा
  • आपको ‘Map Details’ वाले सेक्शन में ‘Air Quality’ वाला ऑप्शन दिखाई देगा
  • ‘Air Quality’ सेक्शन पर क्लिक कर आपको अपने एरिया की ‘Air Quality’ की जानकारी हासिल हो जाएगी.
Advertisment

Air Quality Google Maps Google Map AQI check air quality एक्यूआई Air Quality Check Feature Google Air Quality Check Google Maps Feature एयर क्वालिटी एयर क्वालिटी चेक फीचर गूगल एयर क्वालिटी चेक गूगल मैप गूगल मैप्स गूगल मैप्स फीचर चेक एयर क्वालिटी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें