/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/7Xc458Jf-8.webp)
Air Purifier Tips
Air Purifier Tips: आजकल प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि हमें साफ हवा के लिए एयर प्यूरीफायर पर निर्भर रहना पड़ता है। क्या आप जानते हैं कि एयर प्यूरीफायर पर हजारों रुपये खर्च करने के बाद भी हमें एक्सपेक्टेड लाभ नहीं मिलता है? इसका कारण यह है कि हम अपने एयर प्यूरीफायर का सही तरीके से उपयोग नहीं कर रहे हैं।
ये टिप्स होंगे मददगार
जांचें और बदलें
[caption id="attachment_703547" align="alignnone" width="749"]
Air Purifier Tips[/caption]
एयर प्यूरीफायर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा फिल्टर है। यह हवा में मौजूद धूल, धुएं और अन्य कणों को फिल्टर करता है। अपने एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को समय-समय पर जांचते रहें कि यह कितना गंदा हो गया है। जब फ़िल्टर बहुत गंदा हो जाए तो उसे बदल दें। कंपनी द्वारा बताए गए समय पर फिल्टर बदलना बहुत जरूरी है।
स्थिति पर ध्यान दें
[caption id="attachment_703556" align="alignnone" width="748"]
Air Purifier Tips[/caption]
एयर प्यूरीफायर को कमरे के बीच में या ऐसे स्थान पर रखें जहां हवा आसानी से प्रसारित हो सके। एयर प्यूरिफायर को दीवार से कुछ दूरी पर रखें ताकि हवा के संचार में कोई रुकावट न हो।
इनलेट और एग्जॉस्ट की सफाई
[caption id="attachment_703557" align="alignnone" width="760"]
Air Purifier Tips[/caption]
एयर प्यूरीफायर के इनलेट और एग्जॉस्ट को समय-समय पर साफ करें। इन पर जमी धूल हटाने के लिए आप मुलायम ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे वायु शोधक के प्रदर्शन को बनाए रखने में मदद मिलेगी।
इसे बंद न करें
[caption id="attachment_703551" align="alignnone" width="754"]
Air Purifier Tips[/caption]
जब हमें लगता है कि हवा साफ हो गई है तो हम एयर प्यूरीफायर बंद कर देते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. अगर आप अच्छी हवा चाहते हैं तो एयर प्यूरीफायर को बंद न करें, बल्कि उसे चालू छोड़ दें
इसे जाने दो
[caption id="attachment_703548" align="alignnone" width="751"]
Air Purifier Tips[/caption]
अगर प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है तो आप एयर प्यूरीफायर को लगातार चला सकते हैं। इसीलिए इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप इन्हें लगातार इस्तेमाल कर सकें। वायु शोधक को बार-बार चालू और बंद करना उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें- MP News: CM मोहन यादव का 6 दिवसीय विदेश यात्रा, निवेश को लेकर उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें