Advertisment

Air Purifier Plants: दीवाली पर घर में जरूर लगाएं ये पौधे, भागेगा प्रदूषण, बढ़ेगी खूबसूरती, ये हैं सस्ते एयर प्यूरीफायर प्लांट

Air Purifier Plants: दीवाली पर घर में जरूर लगाएं ये पौधे, भागेगा प्रदूषण, बढ़ेगी खूबसूरती, ये हैं सस्ते एयर प्यूरीफायर प्लांट

author-image
Preeti Dwivedi
Air Purifier Plants: दीवाली पर घर में जरूर लगाएं ये पौधे, भागेगा प्रदूषण, बढ़ेगी खूबसूरती, ये हैं सस्ते एयर प्यूरीफायर प्लांट

 Air Purifier Plants in Hindi: दीवाली (Diwali 2023) को लेकर घर में साफ-सफाई चल रही है। ऐसे में घरों में उड़ती धूल और गंदगी हवा को भी प्रदूषित करती है। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे एयर प्यूरीफायर प्लांट्स के बारे में जो आपके घर की खूबसूरती को बढ़ाएंगे ही साथ ही साथ प्रदूषण को भगाने में भी मदद करेंगे। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे एयर प्यूरीफायर प्लांट:

Advertisment

नेचुरल एयर प्यूरीफायर प्लांट

मनी प्लांट

मनी प्लांट का पौधा वास्तु शास्त्र में तो खास माना ही गया है साथ ही साथ ये हवा को शुद्ध करने में भी काफी सहायक होता है। इसमें हवा को क्लीन करने वाले गुण होते हैं। यही कारण है कि ये एक अच्छा प्यूरीफायर प्लांट माना जाता है।

money plant

एरेका पाम

इंडोर प्लांट के रूप में उपयोग किया जाने वाला ये प्लांट घर की खूबसूरती को बढ़ाता ही है साथ ही साथ यह आपके घर की प्रदूषित वायु को भी शुद्ध करता है। हमारे चारों ओर की कार्बन डाइऑक्साइड को कम करता है। इतना ही नहीं ये हवा में मौजूद फॉर्मलाडेहाइड जैसी हानिकारक गैसों को भी शुद्ध कर देता है। साथ ही साथ ये हवा में मौजूद नमी को बैलेंस करने का काम भी करता है।

publive-image

स्नेक प्लांट

बेहद आसानी से बिना केयर के उगने वाला ये पौधा कई गुणों से भरपूर होता है। इसमें खासियत होती है कि ये घर में मौजूद हवा को बड़ी आसानी से क्लीन करता है। इसे मदर-इन-लॉ-टंग प्लांट भी कहते हैं। इसकी सबसे अच्छी खासियत होती है कि ये स्नेक प्लांट फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसे हानिकारक गैसों को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ता है। इसे पानी या मिट्टी दोनों में लगाया जा सकता है।

Advertisment

sanke-plant
लिली

अगर आपको लिली प्लांट पसंद है तो इसके लिए आप इनडोर प्लांट्स के रूप में पीस लिली को घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगा सकते हैं। हरे और सफेद फूलों वाला लिली न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाएगा बल्कि ये हवा को भी शुद्ध करेगा। ये पौधा एयर पॉल्यूशन को कम करता है। आपको बता दें इसमें से जो पीस लिली होता है वो कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी दूसरी जहरीली गैसों को समाप्त करते आपके चारों ओर की हवा को भी शुद्ध करता है।

rubber-plant
रबर प्लांट-

अगर आपका घर ऐसी जगह पर है जहां ज्यादा हवा नहीं आती है या फिर आप ऑफिस में कोई प्लांट रखना चाहते हैं तो इसके लिए मनी प्लांट एक बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि ये पौधा थोड़ी सी धूप में ही बड़ी आसानी से पनप जाता है। साथ ही ये हवा को भी साफ करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये लकड़ी के फर्नीचर से निकलने वाले हार्मफुल कंपाउंड्स को भी साफ करता है। इसे घर के अंदर भी बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है।

Lucky Plants: ये पांच पौधे लाएंगे गुड लक, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Gardening Tips: बिना मिट्टी के पानी में उगाए जाने वाले 5 इंडोर प्लांट, घर की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

Advertisment

Good Time Sign: ये संकेत बताते हैं आपके जीवन में आने वाला है अच्छा वक्त

Air Purifier Plants, Diwali 2023, Diwali 2023 Air Purifier Plants in Hindi, air pollution tips, cheapest air purifier plants, Natural Air Purifier Plant, Natural Air Purifier , bansal news

Bansal News diwali 2023 air pollution tips Air Purifier Plants Air Purifier Plants in Hindi cheapest air purifier plants Diwali 2023 Air Purifier Plants Natural Air Purifier Natural Air Purifier Plant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें