Advertisment

Air Pollution: राजधानी में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की हुई शुरुआत, प्रदूषण रोकने में कारगार होगा साबित

Air Pollution: राजधानी में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की हुई शुरुआत, प्रदूषण रोकने में कारगार होगा साबित Air Pollution: 'Red Light On, Gaadi Off' campaign started in the capital, will prove to be effective in curbing pollution

author-image
Bansal News
Air Pollution: देश में प्रदूषण स्तर में आएगी कमी! 'राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम' शुरू

दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए शहर के 100 चौराहों पर ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की जो महीनेभर चलेगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आईटीओ चौराहे पर पहुंचे और जनता से प्रदूषण के खिलाफ इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि वाहनों से होने वाला उत्सर्जन तथा धूल किसी भी शहर में वायु प्रदूषण के मुख्य कारक होते हैं।

Advertisment

राय ने कहा, ‘‘वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन, गाडी ऑफ’ अभियान की आज से शुरुआत की है। पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन (पीसीआरए) के आंकड़े बताते हैं कि यदि लोग यातायात सिग्नल पर गाड़ियां बंद करने के नियम का पालन शुरू कर दें तो प्रदूषण 13-20 प्रतिशत तक कम हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक जन अभियान है और प्रदूषण से हमें मिलकर लड़ना होगा।’’

https://twitter.com/AHindinews/status/1450015337018114048

राय ने बताया कि सितंबर में प्रदूषण स्तर सुरक्षित सीमा के भीतर ही था। उन्होंने कहा कि जाड़े के मौसम में प्रदूषण स्तर में वृद्धि होने का कारण मौसम में बदलाव, पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के मामले बढ़ना आदि हैं। राय ने कहा, ‘‘पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते। इसलिए हमारा प्रयास है कि दिल्ली में इस अभियान के जरिए वाहनों से और धूल के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करें।’’

Delhi News delhi pollution Delhi AIR Pollution Delhi NCR Hindi Samachar Delhi NCR News in Hindi Latest Delhi NCR News in Hindi CM Arvind kejriwal Pollution Delhi environment minister Gopal Rai controlled pollution odd even formula in delhi Pollution certificate pollution level in delhi Punjab Haryana refueling vehicles दिल्ली में प्रदूषण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें