Advertisment

Delhi: विदेशी हवाई यात्री बढ़ा रहे कोरोना?, विदेशों से आने वाले 200 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव

Delhi: हवाई यात्री बढ़ा रहे कोरोना?, विदेशों से आने वाले 200 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव Delhi: Air passengers increasing corona? More than 200 passengers coming from abroad are corona positive

author-image
Bansal News
Delhi: विदेशी हवाई यात्री बढ़ा रहे कोरोना?, विदेशों से आने वाले 200 से ज्यादा यात्री कोरोना पॉजिटिव

Omicron Sub-Variant BF.7 In India: कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में हवाई यात्रियों पर खास नजर रखी जा रही है। इन यात्रियों के कोरोना टेस्ट भी किए जा रहे हैं जिनके नतीजों से पता चला है कि संक्रमित मिले ज्यादातर यात्रियों में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रोन का सब-वेरिएंट BF.7 पाया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ये जानकारी दी है।

Advertisment

[caption id="attachment_186441" align="alignnone" width="600"]publive-image  (ANI Photo)[/caption]

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को बताया कि आज तक 15 लाख से अधिक हवाई यात्रियों की कोविड-19 के लिए जांच हुई है। जिनमें से 200 से अधिक यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए उनके नमूने बताते हैं कि कई यात्रियों में BF.7 वेरिएंट पाया गया है। हमारे टीके इस वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं। वहीं बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 171 नए मामले आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,342 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,80,386 पर पहुंच गई है, जबकि मृतक संख्या 5,30,722 पर बनी हुई है।

वैक्सीन की 220.15 करोड़ खुराक 

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,47,322 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 वैक्सीन की अब तक 220.15 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Advertisment
covid19 coronavirus omicron variant omicron variant in india omicron virus mansukh mandaviya मनसुख मांडविया corona 4th wave corona 4th wave in india India covid tally neocov coronavirus Omicron BF.7 sub-variant ओमिक्रोन वेरिएंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें