Advertisment

Air India Pee Case: आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया का एक्शन, 4 महीनों के लिए लगाया बैन

Air India Pee Case: आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया का एक्शन, 4 महीने के लिए लगाया बैन Air India Pee Case: Air India's action on accused Shankar Mishra, banned for 4 months

author-image
Bansal News
Air India Pee Case: आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया का एक्शन, 4 महीनों के लिए लगाया बैन

Air India Pee Case: जहां कुछ दिन पहले शंकर मिश्रा द्वारा 70 वर्षीय एक महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आया था। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने बाद में आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था। अब खबर आ रही है कि आरोपी शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने बड़ा एक्शन लिया है। विमानन कंपनी ने शंकर मिश्रा पर 4 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।

Advertisment

बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया ने आरोपी पर एक महीने यानी 30 दिनों का बैन लगाया था। जिसे अब 4 महीनों तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बैन के बाद शंकर मिश्रा एयर इंडिया से सफर नहीं कर पाएंगे। एअर इंडिया के सीईओ स्तर की बैठक में यह फैसला लिया गया है। भारतीय विमानन नियामक कंपनी (DGCA) के अनुसार, आरोपी शंकर मिश्रा पर कई अन्य एयरलाइंस भी प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है।

जानें पूरा मामला

आरोप के अनुसार, शंकर मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की एक फ्लाइट की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में 70 वर्षीय एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 4 जनवरी को महिला द्वारा एयर इंडिया को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354, 509 और 510 और भारतीय विमान अधिनियम की धारा 23 के तहत दी गई शिकायत पर उसके खिलाफ Fir दर्ज की थी। शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने 6 जनवरी, 2023 को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस घटना के बाद जिस वेल्स फारगो कंपनी में शंकर मिश्रा काम करते थे उसने भी नौकरी से निकाल दिया था।

Advertisment

अंत में बताते चलें कि आरोपी शंकर मिश्रा ने कोर्ट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने की बात से इनकार किया। आरोपी का कहना था कि उसने महिला पर पेशाब नहीं किया, बल्कि महिला ने खुद ही पेशाब किया था और आरोप उस पर लगा दिया गया। जवाब में शिकायतकर्ता महिला का पक्ष रख रहे वकील अंकुर महिंद्रा ने कहा, ''आरोपी शंकर मिश्रा गलत जानकारी फैला रहे हैं. ऐसा करके वो पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। उसे अपने किए घिनौने काम का पछतावा होना चाहिए था लेकिन वो झूठ बोल रहा है।''

air india shankar mishra शंकर मिश्रा Air India Ban Shankar Mishra Air India Fligh Pee Gate Case Pee Gate Shankar Mishra Ban
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें