Air India: एयर इंडिया ने केबिन अटेंडेंट के लिए ग्रूमिंग गाइडलाइंस जारी किए है। इसके तहत एयर होस्टेस के बाल से लेकर उनके पवनावे तक के लिए नए नियम लाए गए है। गौरतलब है कि पिछले साल ही टाटा ग्रुप ने भारत सरकार से एयर इंडिया वापस खरीद ली थी। जिसके बाद से कंपनी ने कई बदलाव किए है। वहीं अब नई गाइडलाइंस के बाद एयर इंडिया के कर्मचारी नए तेवर में दिखाई देंगे। आइए जान लेते है कैसा है नया गाइडलाइंस।
1)कम बाल वाले मेल क्रू मेंबर्स को रखना होगा बाल्ड लुक
रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने ग्रूमिंग गाइडलाइंस में मेल क्रू के उन मेंबर्स को जिनके बाल कम हैं या जिन्हें गंजापन है, उन्हें क्लीन शेव्ड सिर यानी बाल्ड लुक रखने को कहा है। ऐसे क्रू मेंबर को अपने सिर को रोजाना शेव करने को भी कहा गया है। वहीं क्रू मेंबर बिखरे हुए बाल, या लंबे उलझे बाल वाली हेयरस्टाइल भी नहीं रख सकते।
2)फीमेल क्रू नहीं पहन सकेंगी मोती की बालियां
फीमेल क्रू मेंबर्स को पर्ल इयररिंग्स यानी मोती की बालियां पहनने की परमिशन नहीं है। बिंदी ऑप्शनल है, लेकिन उसका साइज 0.5 cm से ज्यादा नहीं होना चाहिए। विमेन क्रू हाथों में सिर्फ एक चूड़ी पहन सकती हैं, लेकिन चूड़ी में कोई डिजाइन या स्टोन नहीं होना चाहिए।
3)बालों को बांधने के लिए हाई टॉप नॉट पर पाबंदी
इसके अलावा विमेन क्रू बालों को बांधने के लिए हाई टॉप नॉट और लो बन्स स्टाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। फीमेल क्रू बिना किसी डिजाइन वाली सिर्फ गोल्ड और डायमंड की राउंड शेप्ड इयर रिंग्स पहन सकती हैं। साड़ी और इंडो-वेस्टर्न वियर दोनों के साथ स्किन टोन से मेल खाने वाली शीयर काल्फ लेंथ स्टॉकिंग्स भी अनिवार्य हैं।
4)दोनों हाथों में सिर्फ एक-एक रिंग की परमिशन
वहीं दोनों हाथों में सिर्फ एक-एक रिंग पहने की परमिशन है, लेकिन इसमें शर्त यह है कि अंगूठी 1 cm से ज्यादा चौड़ाई वाली नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा फीमेल क्रू मेंबर्स को सिर्फ चार बॉबी पिन यूज करने की परमिशन दी गई है। मेंहदी लगाने की भी अनुमति नहीं है।