Advertisment

Air India का प्लेन हुआ हादसे का शिकार: 180 पैसेंजर्स कर रहे थे यात्रा; मचा हड़कंप

Air India Plane Collision: पूर्ण एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का प्लेन क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान प्लेन में 180 पैसेंजर्स सवार थे।

author-image
aman sharma
Air India का प्लेन हुआ हादसे का शिकार: 180 पैसेंजर्स कर रहे थे यात्रा; मचा हड़कंप

Air India Plane Collision on Runway: एयर इंडिया का प्लेन की रनवे पर उतरते समय हादसाग्रस्त होने की बड़ी खबर सामने आ रही है। ये घटना 16 मई की बताई जा रही है। जिस समय प्लेन पुणे एयरपोर्ट पर उतर रहा था, तब 180 पैसेंजर्स उसमें सवार थे।

Advertisment

जब प्लेन सफल लैडिंग करने में कामयाब हो पाया, उस समय एयरपोर्ट अधिकारियों, पायलटों और क्रू मेंबर्स की जान में जान आई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैसेंजर्स, पायलट और क्रू मेंबर्स सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि प्लेन लैडिंग के दौरान डैमेज हो गया है।

एयरपोर्ट के अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि एयर इंडिया का प्लेन की रनवे पर उतरते समय टग ट्रैक्टर से टकरा गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके झटकों से पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया। हालांकि वे सब सुरक्षित हैं। व

Advertisment

हीं, प्लेन के आगे का हिस्सा और लैंडिंग गियर के पास वाला टायर क्षतिग्रस्त हुआ है। प्लेन रुकने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सावधानी से पैसेंजर्स को प्लेन से उतारा गया। इसके बाद प्लेन को रिपेयर करवाने के लिए वर्कशॉप भेज गिया गया।

दूसरे प्लेन में मिली थी बम की सूचना

बता दें कि कल ही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैली थी। जिसके बाद इसकी जानकारी तुरंत बम और डॉग स्क्वाड को दी गई। मौके पर चेकिंग के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। हालांकि बम की अफवाह फैलने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों, पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया था।

ये फ्लाइट गुजरात के वडोदरा के लिए टेकऑफ करने वाली थी। तभी फ्लाइट में मौजूद एक पैसेंजर को प्लेन के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर बम लिखा मिला था। जिसके बाद उस पैसेंजर ने इतनी सूचना तुरंत प्लेन में मौजूद क्रू मेंबर्स को दी और इसके बाद प्लेन का टेकऑफ थोड़ा लेट करना पड़ा था।

Advertisment

पैसेंजर्स को प्लेन से उतरने के बाद पूरे प्लेन और सामान की चैकिंग की गई थी। पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों की संतुष्टि होने के बाद ही प्लेन को टेकऑफ करने की परमिशन दी गई। वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों ने पुलिस में अफवाह फैलाने वाले अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जबकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल का कराया AIIMS में मेडिकल, NCW के सामने आज पेश होंगे CM के PA विभव कुमार!

ये भी पढ़ें- Char Dham Yatra 2024: चारधाम यात्रा पर सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 31 मई तक ये लोग नहीं कर सकेंगे दर्शन!

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें