Advertisment

Air India Sale: एयर इंडिया की नमस्ते वर्ल्ड सेल में ₹1,499 से घरेलू किराए शुरू, अंतरराष्ट्रीय यात्रा में भी भारी छूट

Air India Sale Offer: Air India ने Namaste World Sale लॉन्च किया है। घरेलू किराया ₹1,499 से और इंटरनेशनल राउंड-ट्रिप ₹12,310 से शुरू। बुकिंग 15 अगस्त 2025 तक, यात्रा 31 मार्च 2026 तक।

author-image
Shashank Kumar
Air India Sale Offer

Air India Sale Offer

हाइलाइट्स

  • एयर इंडिया घरेलू किराया ₹1,499 से शुरू

  • ₹12,310 से अंतरराष्ट्रीय राउंड-ट्रिप किराया

  • पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीटें

Advertisment

Air India Sale Offer: एयर इंडिया (Air India) ने अपने यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लॉन्च किया है। "नमस्ते वर्ल्ड" (Namaste World Sale) के तहत घरेलू उड़ान का ऑल-इनक्लूसिव वन-वे किराया सिर्फ ₹1,499 से शुरू हो रहा है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय राउंड-ट्रिप किराया ₹12,310 से शुरू है। इस ऑफर की बुकिंग 15 अगस्त 2025 (Air India Discount Booking) रात 11:59 बजे तक की जा सकती है और इन टिकटों पर यात्रा 31 मार्च 2026 तक की जा सकेगी।

शुरुआती दिन 10 अगस्त को यह ऑफर केवल एयर इंडिया की वेबसाइट (Air India Website) और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध था, लेकिन अब यह सभी चैनलों (जैसे- एयरपोर्ट टिकट ऑफिस, कस्टमर सर्विस सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंट) के जरिए भी उपलब्ध है।

Air India Sale Offer

बिना Convenience Fee के बुकिंग

जो यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट या मोबाइल ऐप (Air India App Booking Sale) से सीधे बुकिंग करेंगे, उनसे कोई Convenience Fee नहीं ली जाएगी। साथ ही, Promo Code FLYAI इस्तेमाल करने पर ₹1,000 तक की बचत और Visa Card से पेमेंट करने पर ₹2,500 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।

Advertisment
प्रोमो कोड से पाएं अतिरिक्त छूट
  • FLYAI कोड से प्रति यात्री ₹1,000 तक की छूट।

  • VISAFLY कोड से वीज़ा कार्ड (Visa Card Offers) से भुगतान पर ₹2,500 तक की छूट।

विशेष डिस्काउंट्स

  • Domestic One-way: ₹250 की छूट
  • Domestic Round-trip: ₹500 की छूट
  • International One-way: ₹1,500 तक की छूट
  • International Round-trip: ₹2,500 तक की छूट

[caption id="attachment_875562" align="alignnone" width="1106"]Air India launches ‘Namaste-World’ promotional sale एयर इंडिया ने 'नमस्ते-वर्ल्ड' प्रमोशनल सेल शुरू[/caption]

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय किराए की लिस्ट

गंतव्य (Destination)इकोनॉमी किराया (₹)प्रीमियम इकोनॉमी (₹)बिज़नेस क्लास (₹)
UK44,50095,0001,43,000
Europe44,0001,30,000
Canada62,1991,77,399
Australia51,3171,63,291
USA49,6351,90,666
Sri Lanka, UAE, Singapore,

Thailand, Indonesia, Malaysia, Japan

प्रतिस्पर्धी किराए (Competitive Fares) 

ये भी पढ़ें:   PM Kisan Fasal Bima: इन राज्यों को मिलेगा फसल बीमा का क्लेम, 30 लाख किसानों के खातों में पहुंचेंगे ₹3,200 करोड़

सीटें सीमित, जल्दी करें बुकिंग

यात्रियों को प्रीपेड बैगेज (Prepaid Baggage Offer) पर 60% तक और सीट सेलेक्शन (Seat Selection Discount) पर 15% तक की छूट मिलेगी। इसमें पसंदीदा सीट और अतिरिक्त लेगरूम वाली सीट भी शामिल है। यह ऑफर चुनिंदा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों (Domestic & International Routes) और सीमित सीटों पर उपलब्ध है। साथ हीं सीटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएंगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Gold Rate Today 11 Aug: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, प्रॉफिट बुकिंग और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं का असर, जानें आज के रेट

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Air India Sale Namaste World Offer Cheap Air India Tickets Air India International Discount Air India Domestic Fare Air India Baggage Discount Visa Card Air India Offer Air India Promo Code FLYAI Air India Namaste World Sale Air India Sale 2025 Air India Discount Tickets Air India International Fare एयर इंडिया ऑफर Air India Promo Code Air India Visa Offer Flight Sale India Cheap Air India Flights
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें