Advertisment

Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली। भारत की ध्वज वाहक विमान सेवा एयर इंडिया को अब एक नई पहचान मिल गई है। देश की दिल्ली में बीते दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

author-image
Bansal news
Air India New Logo: Air India ने पेश किया नया ब्रांड लोगो और डिजाइन, इस साल के अंत तक होंगे ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली। भारत की ध्वज वाहक विमान सेवा एयर इंडिया को अब एक नई पहचान मिल गई है। बता दें कि सरकारी हाथों से निकलकर टाटा समूह (Tata Group) के हाथों में वापस लौटी एयर इंडिया (Air India) बीती रात नई पहचान मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Advertisment

इसी कार्यक्रम में एयर इंडिया का कायाकल्प करने की योजना के तहत टाटा ग्रुप के प्रमुख एन चंद्रशेखरन ने विमान की रंगत को बदलने और नई पहचान का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान एयर इंडिया के लिए नया लोगो और ब्रांड पहचान को लॉन्च किया गया। अब ये बदलाव (नए ब्रांड और पहचान) इसी साल से एयरलाइन में देखने को मिलेंगे।

दिसंबर से विमानों पर दिखेगा बदलाव

एयरलाइन की तरफ से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि विमान के लोगो और पहचान में जो नए बदलाव हुए हैं वो इसी साल दिसंबर महीने से दिखाई देंगे। इस नई पहचान का निर्माण ब्रांड परिवर्तन कंपनी फ्यूचर ब्रांड के साथ साझेदारी में किया गया है। विमान के रंग रूप और डिजाइन में बदलाव के लिए बैंगनी, गहरे लाल, सुनहले रंग का इस्तेमाल किया गया है। एयर इंडिया ने ये भी कहा है कि एयरलाइन का पहले A350 विमान पर इस लोगो को प्रदर्शित किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल जनवरी 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया को टाटा समूह ने अपने अपने अधिकार में ले लिया था। एयरलाइंस को अपना बनाने के साथ ही टाटा समूह ने इसमें कई बदलाव की योजनाएं बनाई है। इन्हीं बदलावों के क्रम में अब एयरलाइंस का नया लोगो और ब्रांड बदल दिया गया है। इसके साथ ही एयर इंडिया की तरफ से एयरबस और बोइंग को 470 विमानों की आपूर्ति के लिए 70 डॉलर का ऑर्डर भी दिया है।

Advertisment

टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का कहना है कि उनके लिए ये एयरलाइन बस एक व्यवसाय नहीं है बल्कि एक जुनून और एक राष्ट्रीय मिशन भी है।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: उत्तराखंड, यूपी, बिहार समेत 10 से ज्यादा राज्यों में आज भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, ​बढ़ सकती है किसान कल्याण की किस्त की राशि

Advertisment

​​IPS Success Story: 12वीं में फेल हुआ था ये आईपीएस अफसर, जानिए मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के आईपीएस मनोज शर्मा की प्रेरणादायक कहानी

Top 20 Temple In MP: मध्य प्रदेश में 20 प्रसिद्ध मंदिर जो जाने लायक हैं, देखें तस्वीरें और जाने कहां स्थित है

Zee-Sony Merger: सोनी और जी के मर्जर को NCLT ने दी मंजूरी, जानिए डील से जुड़े सभी जानकारी

Advertisment
air india tata air india Air India Logo Air India New Logo Air India Rebranding Air India Rebranding news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें