नई दिल्ली। Air India Flight रूस के मगदान में फंसे एयर इंडिया के बोइंग विमान की खराबी ठीक हो गई है और विमान अब मुंबई के लिए रवाना हो गया है। एयरलाइन ने शनिवार को यह जानकारी दी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि बोइंग 777-200एलआर विमान ठीक हो गया है और मुंबई के लिए अपने रास्ते पर है।
टीम ने तत्काल किया सही
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ”हम पुष्टि करते हैं कि विमान के एक इंजन की तेल प्रणाली में खराबी को हमारी इंजीनियरिंग टीम ने ठीक कर दिया है। आज जीडीएक्स से उड़ान भरने से पहले विमान को सभी सुरक्षा मानकों पर जांचा गया और इसे सेवायोग्य पाया गया।” एक सूत्र के मुताबिक विमान में दो पायलट और चालक दल के आठ सदस्य हैं।
कितने किलोमीटर दूर है मगदान
मगदान उत्तर-पूर्वी रूस के ओखोत्सक के समुद्र तट पर है और वह मगदान ओब्लास्ट के प्रशासनिक केंद्र के अंतर्गत आता है। यह मास्को से करीब 10,167 किलोमीटर दूर है।