Advertisment

AIR India flight cancel: अमेरिका में 5जी टेस्टिगं से खतरा, एयर इंडिया ने कैंसिल की फ्लाइट्स

अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर आज से 5G तकनीक की शुरूआत की जा रही है। जिसकी वजह से 10 बड़ी एयरलाइन्स का संचालन बंद रहेगा। इसका सीधा असर भारतीय उड़ानों पर भी पड़ रहा है। एयर इंडिया ने अमेरिका जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

author-image
Bansal news
AIR India flight cancel: अमेरिका में 5जी टेस्टिगं से खतरा, एयर इंडिया ने कैंसिल की फ्लाइट्स

अमेरिका के एयरपोर्ट्स पर आज से 5G तकनीक की शुरूआत की जा रही है। जिसकी वजह से 10 बड़ी एयरलाइन्स का संचालन बंद रहेगा। इसका सीधा असर भारतीय उड़ानों पर भी पड़ रहा है। एयर इंडिया ने अमेरिका जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

Advertisment

19 जनवरी वाली फ्लाइट समय पर भरेगी उड़ान

आपको बता दें कि फिलहाल भारत से अमेरिका के बीच सिर्फ एयर इंडिया के ही विमान उड़ान भर रहे हैं। लेकिन 5G तकनीक की वजह से इसमें भी बदलाव आ जाएगा। एयर इंडिया ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि 19 जनवरी को दिल्ली से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI103 अपने निर्धारित समय से ही रवाना होगी। हालांकि अन्य कुछ उड़ानों पर असर रहेगा।

एयरपोर्ट दूर रखें 5जी

एयरलाइन कंपनियों का कहना है कि अमेरिका में 5G टेक्नोलोजी लागू होने की वजह से विमान के इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम को लैंडिंग मोड में जाने से रुकावट पैदा हो सकती है। ऐसे में विमानों के लिए लैंड करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन कंपनियों का कहना है कि स्थानीय सरकार पूरे देश में 5G लगाए लेकिन इसे एयरपोर्ट की रेंज से दूर रखें।

Advertisment

india air india Air India plane crash air india flight air india express Air India news air india bid 19 january air india flight 5g in america air india business class air india crash air india fight to us cancel air india flight cance air india flight cancel air india flight cancellation fee air india flight cancellation online air india flight crash air india flight out of kabul flight on air india how to cancel the air india flight ticket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें