नई दिल्ली। एयर इंडिया की दिल्ली-लंदन उड़ान सोमवार Air India Flight Aborted को अपराह्न दो बजे यहां के आईजीआई हवाई अड्डे से रवाना होने वाली थी, लेकिन बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड मिलने के कारण इसमें तीन घंटे से भी अधिक की देरी हुयी। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एआई-111 उड़ान दिल्ली हवाईअड्डे से पूर्व निर्धारित समय अपराह्न दो बजे के Air India Flight Aborted बदले शाम में करीब पांच बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई। सूत्रों के मुताबिक विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले बिजनेस क्लास में चींटियां मिलीं। उस विमान के स्थान पर दूसरे बोइंग 787-8 विमान को तैनात किया गया।