हाइलाइट्स
- भोपाल में तीसरी एयरलाइन कंपनी होगी शुरू
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की बैंगलुरु उड़ान होगी शुरू
- पहले चार कंपनी थी बाद में 2 ने सेवा बंद की
Air India Express In Bhopal: भोपाल में एयर इंडिया और इंडिगो के बाद अब तीसरे एयरलाइन ऑपरेटर के रूप में एक और कंपनी की दस्तक देने जा रही है. इस कंपनी की फ्लाइट शुरुआत में बैंगलुरु के लिए चलेंगी बाद में इन्हें दूसरे शहरों तक जोड़ा जाएगा. अगस्त में एयर इंडिया एक्सप्रेस तीसरे की फ्लाइट बेंगलुरु उड़ान से इसकी शुरुआत करेगी. भोपाल से बेंगलुरू तक यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी इस रूट पर उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रही है.
एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी शुरू करेगी सेवा
एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर इंडिया की ही सहयोगी कंपनी है जो भोपाल से जल्द ही तीसरे एयरलाइन ऑपरेटर के रूप में सेवाएं शुरू करेगी. कंपनी ने भोपाल से बेंगलुरु तक उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी से स्लॉट भी ले लिया है. भोपाल में पहले चार एयरलाइन ऑपरेटर हुआ करते थे. लेकिन बाद में 2 ऑपरेटरों ने सेवाएं बंद कर दीं. इसके बाद केवल 2 ही ऑपरेटर सेवाएं दे रहे हैं.
जेट एयरवेज और स्पाइस जेट की सेवाएं हुईं बंद
एयर इंडिया के अलावा जेट एयरवेज और स्पाइस जेट एवं एयर डेक्कन भी यहां से उड़ानों का संचालन करती थी. बाद में दोनों कंपनियों ने उड़ाने बंद कर दी. कुछ समय के लिए फ्लाय बिग ने भी उड़ानें शुरू कीं. लेकिन बाद में एयर इंडिया को छोड़कर बाकी कंपनियों ने बेस स्टेशन बंद कर दिए. जेट एयरवेज की जगह इंडिगो ने उड़ानें शुरू कर दी. वर्तमान में एयर इंडिया एवं इंडिगो ही उड़ानें संचालित कर रहे हैं। अगस्त माह में एयर इंडिया एक्सप्रेस तीसरे शेड्युल्ड ऑपरेटर के रूप में दस्तक देगा.
बेंगलुरु से शुरुआत, पुणे पर होगा विचार
कंपनी ने भोपाल-बेंगलुरु रूट पर उड़ान शुरू करने की तैयारी कर ली है. एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार जल्द ही इसका शेड्यूल भी जारी किया जाएगा. एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी खुलेंगे. हालांकि बेंगलुरु तक इंडिगो एयरलाइंस की भी दो उड़ानें हैं. तीसरी उड़ान शुरू होने से प्रतिस्पर्धा होगी, लेकिन इसका लाभ यात्रियों को मिलेगा.
कंपनी भोपाल से पुणे तक उड़ान शुरू करने पर भी विचार कर रही है. बता दें पुणे उड़ान पिछले दो साल से बंद है. भोपाल से बड़ी संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स एवं छात्र नियमित रूप से सफर करते हैं. उड़ान बंद होने से यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. भविष्य में पुणे के लिए भी ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है.