Advertisment

Air India Express ने निकाला धमाकेदार ऑफर: यात्रियों को मिलेगी ट्रेन से भी सस्ती हवाई टिकट; जानें क्या है किराया

Air India Express Flight Sale: यात्री सिर्फ 1037 रुपए में हवाई सफर का मजा आसानी से ले सकते हैं। एक्सप्रेस वैल्यू का किराया 1195 रुपए होगा।

author-image
aman sharma
Air India Express Flight Sale

Air India Express Flight Flash Sale Passengers air travel festivals Rs 1037 fare for Express Value Rs 1195 Hindi News

Air India Express Flight Sale: त्योहारों के दौरान यात्रियों को ट्रेन में टिकट (Air India Express Flight) मिलना तो दूर- कोच में पैर रखने तक की जगह नहीं होती है। मगर फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही कई एयरलाइंस कंपनियों द्वारा सस्ते टिकटों की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी 'Flash Sale' की घोषणा की है। इस फ्लैश सेल में एक्सप्रेस लाइट का किराया मात्र 1037 रुपए से शुरू हो रहे हैं।

Advertisment

वहीं, इसके अलावा एक्सप्रेस वैल्यू किराए की शुरुआत 1195 रुपए से है। दिल्ली से जयपुर, कोलकाता से इंफाल, चेन्नई से भुवनेश्वर जैसे रूट्स पर ग्राहणों को काफी धमाकेदार ऑफर्स मिल रहे हैं। बता दें कि 32 डोमेस्टिक डेस्टिनेशन के नेटवर्क पर स्पेशल फेयर ऑफर किया जा रहा है।

भारत के 32 स्थानों के लिए कर सकते हैं टिकट बुक

एयरलाइन की प्रेस रिलीज के अनुसार, यह सेल ग्राहकों के लिए 25 अगस्त तक खुली रहेगी। इस दौरान ग्राहक अपनी टिकट की बुकिंग आसानी से कर सकते हैं। वहीं, जिनकी यात्रा 26 अगस्त से 24 अक्तूबर 2024 तक एयरलाइन (Air India Express Flight) के घरेलू मार्गों पर होगी। आप पूरे भारत में 32 जगहों के लिए अपनी टिकट्स को बुक कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को airindiaexpress.comकी आधाकारिक वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप इस वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं तो आपको तीन किलो तक का सामान ले जाने की सुविधा भी दी जाएगी। वहीं, अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी मेंबर हैं, तो आपको और भी अधिक छूट इसपर मिल सकती है।

Advertisment
47 प्रतिशत तक इन सीटों में मिलेगी सीट

बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस बोइंग 737-8 विमानों पर उपलब्ध हैं, इन विमानों (Air India Express Flight) में आपको बिजनेस क्लास है, जिसमें आपको 58 इंच की सीट पिच शामिल हैं। इसके अलावा छात्रों, बुजुर्गों, छोटे बिजनेस, डॉक्टरों, नर्सों और फौज में काम करने वालों को भी टिकट पर भारी छूट मिल सकती है। एयरलाइन की वेबसाइट पर यात्री 8 प्रतिशत तक न्यूकॉइन ले सकता है और 47 प्रतिशत तक बिजनेस और प्राइम सीटों पर छूट हासिल कर सकते हैं।

इस दिन चलेंगी स्पेशल फ्लाइट्स

बता दें कि एयर इंडिया ने दुर्गा पूजा के उत्सव पर कोलकाता के लिए अस्थायी रूप से एक्स्ट्रा फ्लाइट्स (Air India Express Flight) का प्रबंध किया है। इसके तहत एयर इंडिया 20 सितंबर 2024 से अगले एक महीने तक बेंगलुरु और हैदराबाद से कोलकाता के लिए रोजाना, नॉन स्टॉप फ्लाइट्स को संचालित करेगी। एयर इंडिया ने जानकारी दी कि 15 अगस्त 2024 से लेकर कोलकाता और 25 सितंबर 2024 से मुंबई से आवृत्ति बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें- Sarkari Naukri 2024: इन युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार देगी सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स

Advertisment

ये भी पढ़ें- Teacher Student Fight: फीस नहीं देने पर मैडम ने की स्टूडेंट की पिटाई, बदले में छात्र ने भी जड़ दिया थप्पड़

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें