Air India Express Direct Flight : फ्लाइट से यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी हैं,क्योंकि अब आप आपको इंदौर से बेंगलुरु जाने के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी। इसका मतलब ये है कि आपको अलग-अलग फ्लाइट चेंज करना नहीं पड़ेगा।आप सीधे इंदौर से बेंगलुरु तक सफर कर पायेगें। एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया इस फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है। इसके साथ ही ये इस तरह की दूसरी फ्लाइट होगी।
कब से होगी शुरुआत
एयर इंडिया एक्सप्रेस 10 मार्च से इंदौर से बेंगलुरु की सीधी फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है,यह इंदौर से बेंगलुरु के लिए दूसरी सीधी फ्लाइट होगी। एयरलाइंस कंपनी ने इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है,जिसके लिए फ्लाइट शेड्यूल भी वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है,साथ ही बुकिंग भी शुरू की गई है।
ये खबर भी पढ़ें..फ्रीबीज़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: मुफ्त की योजनाएं लागू करके परजीवियों की जमात नहीं खड़ी कर रहे?-SC
ये होगा समय
एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस की जानकारी के मुताबिक 10 मार्च से शुरू होने वाली फ्लाइट सुबह 08.45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरेगी और 10.45 पर इंदौरआएगी,वहीं वापसी में इंदौर से 11.15 बजे उड़ान भरेगी और 1.15 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। महज दो घंटे में आपकी यात्रा खत्म हो जाएगी।
बेंगलुरु के साथ इन शहरों में आसान कनेक्टिविटी
ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन के चेयरमैन हेमेंद्र सिंह जादौन ने जानकारी दी कि इंदौर-बेंगलुरु फ्लाइट 10 मार्च से शुरू होने वाली है। इससे यात्रियों को बेंगलुरु के साथ ही कोच्चि, कन्नूर, त्रिवेंद्रम, चेन्नई और मैंगलोर के लिए आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाएगी।
इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली होगी 5 वीं फ्लाइट
इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली ये अपने तरह की 5 वीं फ्लाइट फ्लाइट होगी।इससे पहले 4 फ्लाइट की सुविधा पहले से ही थी लेकिन ये डायरेक्ट फ्लाइट नहीं थी,सिर्फ एक ही डायरेक्ट फ्लाइट थी।
इतनी होगी फ्लाइट की कीमत
पहली फ्लाइट एक्सप्रेस लाइट है जिसकी कीमत 6 हजार 798 है दूसरी फ्लाइट एक्सप्रेस वैल्यू जिसकी कीमत है 6 हजार 852 रुपए,तीसरी फ्लाइट एक्सप्रेस फ्लेक्स कीमत 7 हजार376 चौथी फ्लाइट एक्सप्रेस बीज 14 हजार 584 निर्धारित की गई हैं
इकोनॉमी और बिजनेस क्लास सीट
जानकारी के मुताबिक इसके 172 इकोनॉमी और 8 बिजनेस क्लास सीट हो सकती हैं साथ इसके लिए बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया जा रहा हैं ।
Instagram Teen Accounts: अब बच्चे Instagram पर नहीं दिख सकेंगे अश्लील कंटेंट, पैरेंट्स के हाथ में होगा कंट्रोल
जब से इंस्टाग्राम रील्स का ट्रेंड बढ़ा है, टीनेजर्स का ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर वीडियो देखने में बीतने लगा है। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है, जिससे बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।पूरी खबर पढ़ें