Advertisment

Cheap Flight Ticket: मात्र इतने में करें हवाई सफर, एयर इंडिया दे रही है धमाका ऑफर, इतने तारीख तक की टिकट करें आज ही बुक

Cheap Flight Ticket: मात्र इतने में करें हवाई सफर, एयर इंडिया दे रही है धमाका ऑफर, इतने तारीख तक की टिकट करें आज ही बुक ।

author-image
Kalpana Madhu
Cheap Flight Ticket: मात्र इतने में करें हवाई सफर, एयर इंडिया दे रही है धमाका ऑफर, इतने तारीख तक की टिकट करें आज ही बुक

Air India Express Sale Discount Offers: टाटा की किफायती एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हवाई सफर करने वाले यात्रियों को खुशखबरी दी है।

Advertisment

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘Biggest Ever Splash Sale’ के तहत ग्राहक दो दिनों के लिए सस्ते में हवाई सफर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के इस ऑफर में यात्री सिर्फ 883 रुपये में हवाई जहाज से यात्रा करने का टिकट बुक कर सकते हैं।

आज और कल उठा सकते हैं ये ऑफर

कंपनी ने बताया है कि इस धमाका ऑफर के तहत यात्री 28 जून तक बुकिंग कर सकते हैं। मतलब इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिर्फ आज और कल का समय है। वहीं इस ऑफर में यात्री 30 सितंबर 2024 तक किसी भी तारीख की यात्रा प्लान कर सकते हैं।

Advertisment

बैगेज पर भी मिल रहा है ऑफर

बता दें कि एयर इंडिया के इस ऑफर में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के 3 किलो तक का एक्स्ट्रा केबिन बैगेज प्री –बुक करने का भी ऑफर मिल रहा है।

इन यात्रियों को मिलेगी सुविधा

कंपनी ने बताया है कि उसका यह ऑफर एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के लॉयल्टी मेंबर के अलावा विद्यार्थियों, वरिष्ठ नागरिकों, डॉक्टरों, नर्सों, सैन्य बलों के कर्मियों व उनके परिजनों के लिए भी उपलब्ध है।

लॉयल्टी मेंबर कुछ अतिरिक्त ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। उन्हें 100 रुपये से 400 रुपये तक का एक्सक्लुसिव डिस्काउंट भी  मिल सकता है और वे 8 पर्सेंट तक न्यू कॉइन भी पा सकते हैं।

Advertisment

ऐसे कर सकते हैं अपने टिकट बुक

यात्री इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उसकी वेबसाइट airindiaexpress.com या एअर इंडिया एक्सप्रेस मोबाइल ऐप से अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

एयर लाइन इंडिया एक्स्प्रेस के बारे में

Air India Express की बात करें तो यह टाटा की एयरलाइन एयर इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है। यह किफायती एयरलाइन दिनभर में 380 फ्लाइट ऑपरेट करती हैं। कंपनी फिलहाल 31 घरेलू और 14 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपनी उड़ाने ऑपरेट कर रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में फिलहाल 75 एयरक्राफ्ट हैं जिनमें 47 बोइंग 737s और 28 Airbus A320s हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें