Advertisment

Air India CEO Apologized: विमान में पेशाब करने की घटना के लिए एअर इंडिया के सीईओ ने मांफी माफी ! हम घटना को लेकर है चिंतित

एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने नवंबर में न्यूयॉर्क से आई एक उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने की घटना के लिए शनिवार को माफी मांगी

author-image
Bansal News
Air India CEO Apologized: विमान में पेशाब करने की घटना के लिए एअर इंडिया के सीईओ ने मांफी माफी ! हम घटना को लेकर है चिंतित

नई दिल्ली।  टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने नवंबर में न्यूयॉर्क से आई एक उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने की घटना के लिए शनिवार को माफी मांगी और कहा कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को जांच पूरी होने तक ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एअरलाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की समीक्षा कर रही है।

Advertisment

जानें क्या बोली सीईओ

घटना से उचित तरीके से न निपटने के लिए आलोचनाओं के बीच विल्सन ने एक बयान में कहा कि एअरलाइन इस मामले से बेहतर तरीके से निपट सकती थी और उन्होंने ऐसे अनुचित व्यवहार की शिकायत करने के लिए मजबूत तंत्र बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘एअर इंडिया उड़ान के दौरान ऐसी घटनाओं को लेकर बहुत चिंतित है जहां उपभोक्ताओं को हमारे विमान में अपने सहयात्रियों के निंदनीय कृत्यों को सहना पड़ा है। हम इन घटनाओं से दुखी हैं तथा खेद जताते हैं।’’ विल्सन ने कहा, ‘‘एअर इंडिया यह मानती है कि वह उड़ान के दौरान तथा बाद में इन मामलों से बेहतर तरीके से निपट सकती थी और वह कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

india india news air india Air India employees air india flight Air India Sale Air India news ht media air india 787 air india review air india cabin crew drunk man urinates on female in air india flight latest news india man urinate in air india flight man urinate on female in air india air india chief air india latest news air india ltd air india pilot drunk air india pilot sacked news from india times of india urinating in air india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें