Advertisment

Air India: एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक कैंसल की इजराइल के लिए उड़ानें, जानें क्यों लिया गया यह फैसला

Israel-Palestine Conflict: इजराइल और फिलस्तीन के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया ने इजराइल से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

author-image
Bansal news
अब प्राइवेट हाथों में सौपा जाएगा Air India, मंत्री पुरी बोले नहीं बचा सरकार के पास कोई विकल्प

Israel-Palestine Conflict: इजराइल और फिलस्तीन के बीच जारी जंग के बीच एयर इंडिया ने इजराइल से अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए इजराइल के तेल अवीव से एयर इंडिया की उड़ानें 14 अक्टूबर तक निलंबित रहेंगी।

Advertisment

इस दौरान जितने भी लोगों ने कंफर्म बुकिंग करवाई थी, उन सभी की हर संभव मदद की जाएगी। एयर इंडिया तेल अवीव के लिए हर हफ्ते 5 फ्लाइटें संचालित करती है। इससे पहले शनिवार को भी नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए उड़ान संख्या एआई 139 और रिटर्न फ्लाइट एआई 140 को रद्द कर दिया गया था।

हमास ने किया था इजराइल पर हमला

शनिवार 6 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर दिया था। तब से दोनों पक्षों में जंग जारी है। इस जंग में अब तक इजराइल में लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी हैं और करीब 1590 लोग घायल हो हुए हैं। वहीं, गाजा में भी 232 लोगों की मौत और 1790 लोग घायल हुए हैं। गाजा में मौजूद फिलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में 256 फिलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है, जिसमें 20 बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 1788 फिलस्तीनी घायल भी हुए हैं।

इजराइली सेना की जवाबी कार्रवाई

वहीं, हमास के हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध की घोषणा की और कहा कि दुश्मनों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इजराइल की सेना के मुताबिक, हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से लगभग 2 हजार से अधिक रॉकेट दागे। इसके जवाब में सेना ने गाजा शहर के मध्य में स्थित एक टावर को ढेर कर दिया। इजराइल की सेना ने कहा कि हमास ने हवाई और समुद्री सीमा से 7 जगह से घुसपैठ की थी।

Advertisment

'गाजा पट्टी पर नियंत्रण हासिल करना चाहती है आईडीएफ'

इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने कहा कि वह गाजा पट्टी को अपने कब्जे में लेना चाहती है। आईडीएफ के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने कहा कि हमारा मकसद गाजा पट्टी पर नियंत्रण हासिल करना है। हमारे पास अगले 12 घंटों का टारगेट है। हम पूरे इलाके को काबू करके चरमपंथियों को ढेर करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें

Pushkar Fair 2023: इस दिन से लगने जा रहा है पुष्कर मेला, पहली बार नजर आएंगे ये बड़े बदलाव

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान भूकंप के झटके से 2000 लोगों की मौत, कई लोग मलबे में दबे

Advertisment

Indian Air Force Day: वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

India-China Border Disputes: भारत चीन को उसी की भाषा में देगा जवाब, LAC के पास जवानों को मंदारिन भाषा सिखाएंगे एक्सपर्ट्स

Odisha Metro Project: भुवनेश्वर को मिलेगी 5,900 करोड़ रुपये की मेट्रो रेल परियोजना, 1 जनवरी 2024 को इसकी रखी जाएगी नींव

Advertisment
tel aviv air india flights Hamas Attack Hamas Israel War Hamas terrorists Attack Israel Attack Update Israel Latest News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें