Advertisment

भोपाल से मुंबई की हवाई यात्रा आसान: एअर इंडिया की नई फ्लाइट आज से शुरू, पूरे समर सीजन भरेगी उड़ान, जानें शेड्यूल

bhopal mumbai flight; भोपाल से मुंबई की हवाई यात्रा अब आसान, एयर इंडिया ने 1 जून से नई फ्लाइट शुरू की। रोजाना उड़ानें, 90% से ज्यादा सीटें बुक, किराया ₹9000। दतिया और सतना से भी जल्द फ्लाइट शुरू होंगी।

author-image
Shashank Kumar
Bhopal-Mumbai Flight

Bhopal-Mumbai Flight

Bhopal-Mumbai Flight: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अब मुंबई की हवाई यात्रा पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक होने जा रही है। एअर इंडिया ने 1 जून से भोपाल-मुंबई के बीच नई डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर दी है। यह उड़ान अब पूरे समर शेड्यूल यानी 25 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी। पहले इस फ्लाइट को केवल 30 जून तक संचालित करने की योजना थी, लेकिन यात्रियों के बेहतर रिस्पांस और एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसे पूरे सीजन तक बढ़ा दिया गया है।

Advertisment

क्या है फ्लाइट का शेड्यूल?

नई फ्लाइट (Bhopal-Mumbai Flight) को एआई 557/558 नंबर दिया गया है। यह शाम 6:05 बजे मुंबई से रवाना होकर 7:45 बजे भोपाल पहुंचेगी, और भोपाल से वापसी की उड़ान रात 8:15 बजे रवाना होकर 10:05 बजे मुंबई पहुंचेगी। इस रूट पर एअर इंडिया द्वारा 162 सीटर एयरबस का संचालन किया जा रहा है, जिसमें बिजनेस क्लास की 12 सीटें भी हैं। शुरुआती किराया ₹9,000 तक रखा गया है और 90% से ज्यादा सीटें पहले ही बुक हो चुकी हैं।

सप्ताह में चार दिन और भी ऑप्शन

इस नई उड़ान (Bhopal-Mumbai Flight) के अलावा सप्ताह के सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को एक और अतिरिक्त उड़ान संचालित की जाएगी। यह उड़ान शाम 7:35 बजे भोपाल पहुंचेगी और 8:15 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी। यात्रियों को अब सप्ताह के अधिकांश दिनों में फ्लेक्सिबल विकल्प मिलेंगे जिससे पर्यटन, बिजनेस मीटिंग्स और मेडिकल यात्राएं सुगम होंगी।

दतिया और सतना से भी जल्द मिलेगी हवाई कनेक्टिविटी

भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार, प्रदेश के दो नए हवाई अड्डे – दतिया और सतना से भी जल्द ही भोपाल के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने वाली हैं। फ्लाय बिग और पलाय ओला एयरलाइंस सप्ताह में चार-चार दिन इन रूट्स पर फ्लाइट ऑपरेट करेंगी। इससे विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र को राजधानी से बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: भोपाल में एक बार फिर लूट: एक सप्ताह में तीसरी वारदात, शाहजहानाबाद में व्यापारी से धारदार हथियार से हमला कर 45 हजार लूटे

भोपाल एयरपोर्ट से नए शहरों के लिए उड़ानों की तैयारी

एयरपोर्ट प्रशासन मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए अन्य शहरों के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट्स की तैयारी कर रहा है। यात्रियों की बढ़ती मांग और भोपाल के हवाई यातायात में आ रहे उछाल को देखते हुए कई विमानन कंपनियां नए रूट्स और शेड्यूल प्लान कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:  MP के 11 BEd College की मान्यता खत्म: PAR नहीं जमा करने पर NCTE की कार्रवाई, भोज यूनिवर्सिटी का बीएड भी बंद

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
madhya pradesh news Bhopal airport air india Raja Bhoj Airport Flight Schedule Datia Airport Bhopal Mumbai flight Satna Flight Indian Aviation भोपाल से मुंबई फ्लाइट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें