मुंबई। एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में नशे की हालत में एक महिला यात्री पर पेशाब करने वाले पैसेंजर के खिलाफ अब एक्शन ले लिया है। एयर इंडिया ने महिला के साथ किए गए व्यवहार को अनुचित और अशोभनीय माना है। अब एयर इंडिया ने 30 दिनों के लिए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयर इंडिया ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट आने के बाद अब यह ऐक्शन लिया गया है। इस घटना पर पुलिस में पहले ही शिकायत दर्ज की जा चुकी है और एयर इंडिया कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ-साथ नियामक प्राधिकरणों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।
जानें कब का मामला
आपको बताते चलें कि, यह घटना 26 नवंबर, 2022 की बताई जा रही है जो अमेरिका से दिल्ली जा रही थी उसी दौरान एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में एक महिला सह-यात्री पर नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने पेशाब कर दिया था । एयर इंडिया ने 26 नवंबर को हुई घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि ये घटना तब हुई जब विमान जेएफके (US) से दिल्ली जा रहा था। बुजुर्ग महिला ने इस बारे में केबिन क्रू को बताया, इसके बावजूद उस शख्स को पकड़ा नहीं गया और वो आसानी से एयरपोर्ट से चला गया। इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच भी तब शुरू हुई है।
पत्र ने न्याय मिलने की लगाई गुहार
यहां पर बुजुर्ग महिला ने अपने पत्र में लिखा है कि केबिन क्रू इस तरह की दर्दनाक और संवेदनशील स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय नहीं था जहां पर अपनी गुहार में कहा कि, मुझे क्रू से जवाब पाने के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा और इस दौरान मुझे अपनी बातों को खुद ही उनके सामने रखना पड़ा। यह घटना संवेदनशील रही है।