Air India: एयर इंडिया के विमान के साथ बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एयर इंडिया के विमान को एक इंजन में तेल लीक होने के कारण स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया। गनीमत रही है कि कोई हादसा नहीं हुआ।
डीजीसीए के शीर्ष अधिकारी के अनुसार, बोइंग 777-300ER एयर इंडिया के विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, जिसके एक इंजन में तेल का रिसाव शुरू हो गया था। हालांकि सूचना मिलते ही उड़ान को सफलतापूर्वक स्टॉकहोम में उतार दिया गया। फ्लाइट में 284 यात्रियों और 8 बच्चों के साथ 300 यात्री सवार थे।
अधिकारियों के अनुसार, जमीनी निरीक्षण के दौरान इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल निकलता देखा गया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के न्यूयॉर्क से उड़ान भरने वाले विमान को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम की ओर मोड़ दिया गया। वहीं एयरपोर्ट पर यात्रियों को लाउंज का उपयोग और भोजन की व्यवस्था की गई।
इसी तरह की एक घटना में सोमवार को न्यूयॉर्क (JFK हवाई अड्डे) से दिल्ली (IGIA) जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया था। बोइंग 777-300ER द्वारा उड़ाई गई उड़ान AI-102, हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरी, जहां ग्राउंड स्टाफ जरूरतमंद यात्रियों को आपातकालीन सहायता प्रदान करने के लिए तैयार था। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ान में कुछ घंटे की देरी हुई।