Advertisment

Acquisition Of A350 Aircraft: AIR INDIA ने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पूरा किया पहले ए350 विमान का अधिग्रहण, जानिए क्यों है खास

एअर इंडिया ने गिफ्ट सिटी के जरिए एचएसबीसी के साथ वित्त पट्टा लेनदेन के माध्यम से अपने पहले ए350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

author-image
Bansal news
Acquisition Of A350 Aircraft: AIR INDIA ने गिफ्ट सिटी के माध्यम से पूरा किया पहले ए350 विमान का अधिग्रहण, जानिए क्यों है खास

नई दिल्ली। एअर इंडिया ने गिफ्ट सिटी के जरिए एचएसबीसी के साथ वित्त पट्टा लेनदेन के माध्यम से अपने पहले ए350-900 विमान का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) गिफ्ट सिटी के जरिए पट्टे पर लिया जाने वाला पहला ‘वाइड बॉडी’ विमान है।

Advertisment

एयरलाइन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, लेन-देन को इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एआई फ्लीट सर्विसेज लिमिटेड (एआईएफएस) द्वारा पूरा किया गया। यह qइस साल की शुरुआत में दिए गए 470 विमान के ऑर्डर में से पहला वित्तपोषण लेनदेन है।

AIR INDIA के मुख्य अधिकारी निपुण अग्रवाल ने यह कहा

एअर इंडिया (AIR INDIA) के मुख्य वाणिज्यिक एवं परिवर्तन अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा, ‘‘ यह महत्वपूर्ण लेन-देन गिफ्ट आईएफएससी से हमारे विमान पट्टे के व्यवसाय की शुरुआत का प्रतीक है। एआईएफएस विस्तृत निकाय विमान वित्तपोषण के लिए एअर इंडिया समूह की पहली इकाई होगी, जो हमारे और हमारी अनुषंगी कंपनियों के लिए भविष्य की विमान वित्तपोषण रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSC) के कार्यकारी निदेशक दीपेश शाह ने कहा कि वह विमान पट्टे और वित्तपोषण के लिए विनियामक क्षमता विकसित करने के लिए हितधारकों के साथ काम कर रहा है। एअर इंडिया ने इस साल जून में एयरबस और बोइंग के साथ इन विमानों के अधिग्रहण के लिए खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

Advertisment

अभी एअर इंडिया के पास 116 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 49 ‘वाइड बॉडी’ (चौड़े) विमान शामिल हैं । वहीं टाटा समूह अपने एयरलाइन व्यवसाय को मजबूत करने की प्रक्रिया में है, जिसके तहत एआईएक्स कनेक्ट का एअर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय हो रहा है और विस्तारा का एअर इंडिया के साथ विलय किया जाएगा। विस्तारा टाटा और सिंगापुर एयरलाइन का एक संयुक्त उद्यम है। सिंगापुर एयरलाइन की वाहक में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Women Reservation: राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने विधेयक पर किए हस्ताक्षर, अब राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा

Advertisment

Aaj Ka Panchang: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा है गण्ड योग, इतने बजे तक कर पाएंगे शुभ काम

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी, राजनीतिक-सामाजिक संबंध मजबूत होंगे

air india Tata Group Air india aircraft deal finance lease transaction gift city what is gift city
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें