Advertisment

Air India Advisory: अब यहां पर सिंगल नाम वालों को नहीं मिलेगी एंट्री ! जानिए क्या होता INAD

author-image
Bansal News
Air India Advisory: अब यहां पर सिंगल नाम वालों को नहीं मिलेगी एंट्री ! जानिए क्या होता INAD

Air India Advisory: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अपने देश में आने वाले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत अब यहां सिंगल नाम वालों को अब एंट्री नहीं मिलेगी. अमीरात (Emirate) द्वारा जारी नए दिशा-निर्देशों के आधार पर एअर इंडिया और एआई एक्सप्रेस की ओर से एक सलाह दी गई है।

Advertisment

नया नियम किया लागू

आपको बताते चलें कि, एअर इंडिया और एआई एक्सप्रेस ने 21 नवंबर को “यूएई की यात्रा के लिए पासपोर्ट पर दिखाई देने वाले नाम” शीर्षक के नाम से एक लेटर जारी किया है. इस लेटर में कहा गया है, “संयुक्त अरब अमीरात के नेशनल एडवांस इंफॉर्मेशन सेंटर के अनुसार, यूएई की यात्रा के लिए यह अहम दिशा-निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं. किसी भी पासपोर्ट धारक का एक ही सिंगल नाम (शब्द) जिसमें सरनेम या कोई और शब्द नहीं है, को संयुक्त अरब अमीरात के आव्रजन विभाग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा और यात्री को आईएनएडी (INAD) माना जाएगा।

जानिए क्या होता है INAD

आपको बताते चले कि, INAD, विमानन क्षेत्र से जुड़ा एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल उन यात्रियों के लिए किया जाता है, जिन्हें उस देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है जहां वे यात्रा करना चाहते हैं. INAD यात्रियों को एयरलाइन द्वारा उनके देश वापस ले जाना होगा। जिसमें कहा गया कि, इस सर्कुलर में INAD यात्री को लेकर उदाहरण के जरिए समझाया गया है, एक यात्री जिसने अपना नाम सिर्फ प्रवीण के रूप में बताया और उनका कोई सरनेम नहीं है. अगर प्रवीण सरनेम है और उनका कोई नाम नहीं है, तो “ऐसे यात्री को वीजा जारी नहीं किया जाएगा और यदि वीजा पहले जारी कर दिया गया है, तो उसे इमिग्रेशन विभाग द्वारा INAD में शामिल कर दिया जाएगा.” इसके अलावा अगर प्रवीण कुमार के रूप में नाम दिया गया है और कोई सरनेम नहीं बताया गया हो. इसी तरह अगर सरनेम के रूप में प्रवीण कुमार है और उनका कोई नाम नहीं है और प्रवीण का जिक्र नाम के रूप में और कुमार का जिक्र सरनेम के रूप में किया गया हो।

new guidelines air india UAE United Arab Emirates AI Express joint advisory by Air india UAE change entry rule एअर इंडिया संयुक्त अरब अमीरात"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें