Advertisment

Air hostess: वजन बढ़े तो कट जाती है सैलरी, एयर होस्टेस ने बयां किया दर्द

एक जानी मानी एयरलाइन की एयर होस्‍टेस ने मीडिया से अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि कंपनी ने अजीब से नियम बना रखे हैं, जैसे यदि वजन बढ़ जाए तो सैलरी तक काट ली जाती है। इसके लिए समय-समय पर वजन की माप करानी होती है। वहीं, कंपनी ने कुछ लोगों को एयर होस्‍टेस पर नजर रखने के लिए ही नौकरी पर रखा हुआ था।

author-image
Bansal Desk
Air hostess: वजन बढ़े तो कट जाती है सैलरी, एयर होस्टेस ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली। एक जानी मानी एयरलाइन की एयर होस्‍टेस ने मीडिया से अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि कंपनी ने अजीब से नियम बना रखे हैं, जैसे यदि वजन बढ़ जाए तो सैलरी तक काट ली जाती है। इसके लिए समय-समय पर वजन की माप करानी होती है। वहीं, कंपनी ने कुछ लोगों को एयर होस्‍टेस पर नजर रखने के लिए ही नौकरी पर रखा हुआ था।

Advertisment

एयरलाइन का जवाब

हालांकि ऐसे आरोपों पर एमिरेट्स एयरलाइन ने कहा है कि वह अपने आंतरिक नीतियों और प्रक्रियाओं को लेकर सार्वजनिक टिप्‍पणी नहीं करते हैं। कंपनी ने कहा कि हम मौजूदा या किसी भी पूर्व कर्मचारी के निजी बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं।

पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट ने किया खुलासा

एमिरेट्स एयरलाइन की पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट माया दुकारिक ने इनसाइडर डॉट कॉम को बताया कि खिलखिलाती मुस्‍कान, परफेक्‍ट हेयरस्‍टाइल और शानदार यूनिफार्म के साथ कंपनी के सख्‍त और अजीबोगरीब नियम कानून भी हैं। उन्‍होंने कहा कि चेहरे पर झूठी मुस्कान रखकर काम करना काफी मुश्किल होता है। लंबी और 17 घंटों की लंबी उड़ान में काम करने के बाद भी मुस्‍कान, परफेक्‍ट हेयरस्‍टाइल बनाए रखना जरूरी होता है। इसमें जरा सी चूक से सैलरी काट ली जाती है।

टैटू बनवाने पर नौकरी से बाहर 

यह कंपनी जॉब देते समय यह भी परखती है कि शरीर में कहीं कोई टैटू तो नहीं है, यदि है तो उसे नौकरी नहीं मिलती। यदि जॉब के दौरान इसे बनवाया गया हो तो भी कंपनी उसे बाहर निकाल देती है। वहीं वजन को लेकर भी कंपनी सख्‍ती बरतती है। मेटरनिटी लीव के बाद आने वाली महिलाओं को भी कंपनी से कोई छूट नहीं मिलती।

Advertisment

air hostess about air hostess air hostess course air hostess hairstyle air hostess kaise bane air hostess kese bane air hostess makeup air hostess news air hostess secret air hostess sinhala air hostess training air hostesses career air hostess emirates airlines height for air hostess hostess how to become air hostess how to become an air hostess salary of air hostess weight gain punishment for air hostess
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें