Advertisment

Srinagar News: वायुसेना का बचाव अभियान, कश्मीर में ग्लेशियर पर फंसे पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकाला

आज शाम एक त्वरित और सफल अभियान के तहत वायुसेना के एएलएच एमके हेलीकॉप्टर ने थाजिवास ग्लेशियर से दो घायल पर्वतारोहियों को सही समय पर बचाया।

author-image
Bansal news
Srinagar News: वायुसेना का बचाव अभियान, कश्मीर में ग्लेशियर पर फंसे पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकाला

श्रीनगर। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने रविवार को कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में थाजीवास ग्लेशियर से दो घायल पर्वतारोहियों को बचाया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

Advertisment

थाजिवास ग्लेशियर से किया रेस्क्यू

प्रवक्ता ने कहा, “आज शाम एक त्वरित और सफल अभियान के तहत वायुसेना के एएलएच एमके हेलीकॉप्टर ने थाजिवास ग्लेशियर से दो घायल पर्वतारोहियों को सही समय पर बचाया।

एक पर्वतारोही घायल

इनमें से एक पर्वतारोही को कई फ्रैक्चर, हाइपोथर्मिया (लंबे समय तक ठंड में रहने के कारण शरीर के तापमान में खतरनाक गिरावट) और अन्य चोटों का सामना करना पड़ा है।”

वायु सेना का बचाव अभियान

प्रवक्ता के मुताबिक, फैसल वानी और जीशान मुश्ताक नाम के दो पर्वतारोहियों को निचले इलाके से दुर्गम ग्लेशियर में देखा गया था, जहां हेलीकॉप्टर नहीं उतारा जा सकता था, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर को कम ऊंचाई पर रखकर बचाव अभियान पूरा किया गया।

Advertisment

प्रवक्ता ने कहा, “वायु सेना से बचाव अभियान में मदद का अनुरोध करने से लेकर आईएएफ अस्पताल में पर्वतारोहियों को सफलतापूर्वक भर्ती कराने तक का अभियान एक घंटे से थोड़ा ज्यादा समय में पूरा कर लिया गया।” उन्होंने बताया कि श्रीनगर वायुसैनिक अड्डे ने पूरे अभियान की कमान संभाली।

Indian Air Force भारतीय वायु सेना Srinagar News Air Force Rescue Operation Thajiwas Glacier श्रीनगर न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें