रायपुर। नए साल की एडवांस बुकिंग के चलते हवाई किराए में 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रायपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता सहित हैदराबाद जाने वाले ज्यादातर फ्लाइटें फुल हो गई हैं।
लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं, हजारों लोग प्रदेश से बाहर जाएंगे। ऐसे में इस बार बढ़े हुए किराए के साथ लोगों को सफर करना पड़ेगा। जिससे उनका खर्च भी बढ़ जाएगा।
ट्रैवल्स संचालकों ने कही ये बात
साथ ही महानगरों से रायपुर आने के लिए भी इस बार ज्यादा किराया चुकाना होगा। दूसरों शहरों में भी किराया बढ़ाया गया है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि अगर सामान्य दिनों की बात करें तो 15 दिसंबर तक रायपुर से दिल्ली का किराया 6 हजार 5 सौ से लेकर 7 हजार तक रहता था। अब ये किराया बढ़ कर 9,500 से 10,500 तक पहुंच गया है।
हवाई किराए में इस वजह से बढ़ा
दिसबंर के आखिरी हफ्ते से ही शुरु हुई है। क्योंकि इसी सप्ताह एडवांस बुकिंग अधिक है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है इस यह साल का आखिरी सप्ताह इसी वजह से लोग बाहर जा रहे हैं। इसी वजह से यात्रा करने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
इसी वजह से अचानक किराया बढ़ा है। ट्रेनों की लेटलतीफी या कैंसिल रहने के कारण भी यात्री हवाई यात्रा को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके चलते सभी उड़ानें फुल जा रही हैं। इसका असर हवाई किराये पर पड़ा है।
रायपुर से रांची की फ्लाइट जनवरी में शुरू
नए साल में प्रदेश के हवाई यात्रियों को नए शहरों के लिए उड़ानों की सौगात भी मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि रायपुर से जयपुर एवं रायपुर से रांची की फ्लाइट जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है। रायपुर से शुरू होने वाली इन फ्लाइटों को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति मिल चुकी है।
इन फ्लाइटों का शेड्यूल भी बन गया है। विमान कंपनियां नए एयरक्राफ्ट के इंतजार में है। काफी समय से रायपुर से जयपुर व रांची उड़ान की मांग की जा रही थी।
दिसंबर के आखिरी सप्ताह का हवाई किराया
रायपुर-दिल्ली 7,500-8,000 रुपये
रायपुर-मुंबई 8,000-9,000 रुपये
रायपुर-बेंगलुरु 7,000-8,300 रुपये
रायपुर-हैदराबाद 7,500 रुपये
रायपुर-कोलकाता 6,500-7,000 रुपये
जनवरी के पहले सप्ताह का हवाई किराया
रायपुर-दिल्ली 9,500-10,500 रुपये
रायपुर-मुंबई 8,900-9,800 रुपये
रायपुर-बेंगलुरु 8,000-10,500 रुपये
रायपुर-हैदराबाद 7,900 रुपये
रायपुर-कोलकाता 6,900-7,800 रुपये
ये भी पढ़ें:
Blue Christmas: क्यों मनाया जाता है “ब्लू क्रिसमस”, क्या होता है इसका महत्व ?
Govinda’s Birthday: गोविंदा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, मशहूर डायलॉग्स और टॉप 5 यादगार फिल्में