Advertisment

Karnataka Election AIMIM: कर्नाटक चुनाव में AIMIM की एंट्री ! 25 सीट पर उतारेगी उम्मीदवार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) करीब 25 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है।

author-image
Bansal News
Karnataka Election AIMIM: कर्नाटक चुनाव में  AIMIM  की एंट्री !  25 सीट पर उतारेगी उम्मीदवार

बेंगलुरू।  कर्नाटक विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) करीब 25 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष उस्मान गनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

अध्यक्ष ने दी जानकारी

उस्मान गनी के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम, जनता दल (सेक्युलर) के साथ चुनावी गठबंधन करने पर भी विचार कर रही है। एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ अब तक, हमने तीन उम्मीदवारों की घोषणा की है। हम चुनावी गठबंधन के लिए तैयार हैं। हम चुनाव जरूर लड़ेंगे। हमारा गठबंधन होगा या नहीं, इसे लेकर हमें इंतजार करना होगा।’’ एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष गनी ने कहा कि पार्टी चुनावी गठबंधन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जद (एस) के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन अब तक जद (एस) ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में करीब 25 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ें -  https://bansalnews.com/dayashankar-and-swati-singh-divorce-they-parted-ways-after-22-years-of-marriage-minister-dayashankar-singh-separated-from-wife-swati-dpp/

बसवराव बोम्मई ने कही बात

कर्नाटक में 2018 के विधानसभा चुनावों में एआईएमआईएम ने जद (एस) का समर्थन किया था और कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया था। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी से जब पूछा गया कि एआईएमआईएम किन पार्टियों के साथ गठबंधन के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस गठबंधन नहीं करना चाहती क्योंकि वे मुझ पर निराधार आरोप लगाते हैं। तो, हम देखते हैं। ’’ ओवैसी ने बसवराज बोम्मई सरकार के हाल ही में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण खत्म करने के फैसले को ‘पूरी तरह से अवैध’ करार दिया और इस पर रोष व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ इसे लेकर विरोध प्रदर्शन क्यों नहीं हुए? तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेताओं और पार्टियों की तरफ से कड़े बयान क्यों नहीं आए?

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें -https://bansalnews.com/china-changed-the-names-of-11-places-of-arunachal-pradesh-in-its-map-dpp/

gujarat election karnataka news Karnataka karnataka election Karnataka Politics karnataka elections karnataka assembly elections karnataka assembly elections 2018 karnataka assembly elections 2023 karnataka election news karnataka elections 2018 karnataka election 2018 karnataka assembly election 2023 Karnataka Election 2023 election date in karnataka elections in karnataka karnataka local body election 2021 who will win karnataka elections 2018
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें